हिन्द सागर, कृष्णा निषाद/संतकबीर नगर: ब्लाक प्रमुख हैसर बाजार के खिलाफ गुरुवार को पुर्व सुनिश्चित अविश्वास प्रस्ताव को स्थगित करने के बाद प्रशासन को इलाके में माहौल बिगाड़ने की आशंका थी। जिसके चलते हैसर बाजार ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव स्थगित कर दिए जाने के बाद जन आक्रोश के आशंका से सतर्क जिला प्रशासन ने हैसर ब्लाक मुख्यालय पर जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था कर दी। मनोज कुमार सिंह के साथ एसडीएम न्यायिक, एसडीएम खलीलाबाद के साथ सीओ धनघटा और सीओ खलीलाबाद की अगुवाई में बेहद सतर्क पुलिस बल ने हैसर बाजार में सुरक्षा चाक चौबंद रखा।
ब्लाक परिसर पर ताला बंद कर सिर्फ ब्लाक कर्मियों को ही ब्लाक परिसर में प्रवेश की अनुमति मिली। एक ओर मतदान स्थगन की सूचना पाने के बाद आम जनता और बीडीसी सदस्यों को हैंसर बाजार के हालात जानने के लिए उत्सुक थे, लेकिन हैसर बाजार चौराहे से लेकर ब्लाक परिसर के प्रवेश द्वार के आगे तक लगभग एक किलोमीटर तक सड़क पर भारी पुलिस बल देख कर लोगों में पूरे दिन चर्चाओं का माहौल गर्म रहा।
धनघटा में विधायक के आवास पर भी भारी भीड़ जुट गई। सबके मन में एक ही सवाल था कि अब आगे क्या होगा। असमंजस की स्थिति को देखकर धनघटा विधायक गणेश चौहान ने अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्ग्रेंस बुलाकर बताया कि अविश्वास प्रस्ताव खारिज नही किया गया है। जिला प्रशासन द्वार अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने के लिए नियुक्त आर. ओ के अचानक छुट्टी पर चले जाने के कारण आज की कार्रवाई स्थगित हुई है।
अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की तिथि दुबारा तय होगी और अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान अवश्य होगा। उन्होंने बताया कि बसपा समर्थित ब्लाक प्रमुख जयंतीरा देवी के खिलाफ दो तिहाई से भी अधिक बीडीसी सदस्यों ने एकजुट होकर अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इस नोटिस पर आज मतदान होना था। लेकिन तकनीकी आधार पर मतदान स्थगित हो जाने से नाराज तमाम बीडीसी सदस्यों ने मेरे आवास पर जुट कर आक्रोश जताया। उन्हें समझा बुझाकर हमने वापस लौटाया है।
एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि भारतीय पार्टी व’ प्रदेश सरकार क्षेत्र के पंचायत सदस्यों के साथ है। क्षेत्रीय विधायक ने भरोसा, जताया कि शीघ्र ही अविश्वास प्रताव पर चर्चा और मतदान की तिथि घोषित हो जाएगी। क्षेत्र के पंचायत सदस्यों को न्याय मिलेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह , जोखई सिंह, संजय बहादुर सिंह राठौर, धमेंद्र पांडेय, अनुपम पांडेय, सर्वेश पांडेय, पी.एन सिंह, जन्मेजय मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।