“हिन्द सागर मीडिया समूह समाज के सभी बुद्धिजीवी वर्ग को पत्रकारिता के लिए आमंत्रित करता है”
21 वीं शताब्दी के भारतीय लोकतंत्र में विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका, पत्रकारिता और ब्यापारिक घरानों का एक ऐसा नापाख गठजोड़ बन गया है जिसमें एक आम आदमी पूरी तरह से उलझ कर रह गया है। समाज में हर तरफ धनबल का बोलबाला है, लूट-खसोट, भ्रष्टाचार, ब्याभिचार, चारित्रिक पतन, धनपशु, समाज कंटक आदि ही देखने को मिल रहे हैं। बुराई विकराल रूप ले रही है क्योंकि समाज की बुराइयों का प्रतिकार करने वाला प्रबुद्ध वर्ग हाशिए पर जा रहा है।जिस प्रकार देश के सीमा की रक्षा की जिम्मेदारी सैनिकों की होती है उसी प्रकार प्रबुद्ध-जनों/जागरूक नागरिकों पर समाज को क्षीण होने से बचाने की जिम्मेदारी होती है!
“किसी भी लोकतंत्रिक देश के नागरिकों को जागरूक ही नहीं बल्कि निर्भीक पत्रकार की भांति होना चाहिए‘”
अंततः मालिक तो ‘आम जनता’ ही हैं.
हिन्द सागर मीडिया समूह से जुड़ने के लिए:
Step: 1 आवेदन पत्र पढ़कर भरना होगा और नियम व शर्तें मानने पर ही पंजीकरण होगा
Step: 2 हिन्द सागर मीडिया समूह में पंजीकरण हेतु निम्नलिखित बैंक खाते में पंजीयन शुल्क की रशीद, पहचान पत्र, स्थाई व पत्र ब्यौहार का पता, अंतिम शिक्षा का प्रमाणपत्र, अपने निजी वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड की छायाप्रति स्वयं द्वारा प्रमाणित एवं स्कैन कर हिन्द सागर के आधिकारिक मेल आईडी hindsagareditor@gmail.com पर प्रेषित करें।
Step: 3 सामान्य ज्ञान का एक 30 मिनट का प्रश्नपत्र ( √ टिक लगाकर) हल करना होगा।
– समाज के भले के लिए कार्य की भावना और पत्रकारिता के प्रति आपका समर्पण ही पात्रता की कसौटी होगी।
– ऑनलाइन द्वारा पत्रकारिता की मूलभूत जानकारी व प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे पत्रकारिता की गरिमा को बनाये रखा जा सके।
– अपने क्षेत्र में पत्रकारिता करने के लिए आपको पोस्ट द्वारा आपका मीडिया पहचान पत्र, स्टीकर इत्यादि भेजा जाएगा और आपसे संबंधित पुलिस स्टेशन में इस आशय की सूचना दिया जायेगा कि आप हमारे मीडिया संस्थान से अधिकृत रूप से समाचार प्राप्त करने व प्रकाशन हेतु भेजने के लिए नियुक्त किये गए हैं।
– आप द्वारा भेज गया लिखित समाचार/ वीडियो समाचार की जांच कर वेबन्यूज चैंनल पर प्रकाशित किया जाएगा। जो महत्त्वपूर्ण समाचार होंगे उन्हें समाचार पत्र में प्रकाशित कर सम्बधित क्षेत्र के शासन प्रशासन को पोस्ट द्वारा समाचार पत्र प्रेषित किया जाएगा।
विशेष:
आप अपने क्षेत्र से सम्बंधित समाचार भेजने के साथ ही अपने क्षेत्र के ब्यापारिक, सामाजिक और राजनैतिक संगठनों से संपर्क कर मीडिया संस्थान के लिए विज्ञापन लेने का भी कार्य करेंगे जो आपके समाचार के साथ प्रकाशित होगा। विज्ञापन से प्राप्त धनराशि का 50℅ आपको बैंक खाते के माध्यम से जायेगा शेष 50℅ को मीडिया संस्थान के संचालन में ब्यय किया जाएगा।
(एक अच्छा खबर समाज मे स्वतः ही वायरल हो जाता है क्यों कि समाज मे 5℅ कल्पना करते हैं, 10℅ कार्य करते हैं शेष 85℅ लोग पसन्द/नापसन्द करते हैं)
वेब न्यूज़ पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर विज्ञापन के लिए विज्ञापन दाता के साथ अनुबंध:
विज्ञापन चार वर्गों में एक साल के लिए होगा….
1- रुपया-11001 : साल में अधितम 10 विज्ञापन समाचार पत्र में और हिन्द सागर वेब न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन 01 बार (6 मिनट का)
2-रुपया- 21001 : साल में अधिकतम 20 विज्ञापन समाचार पत्र में और हिन्द सागर वेब न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन 02 बार (6 मिनट का)
3-रुपया- 51001 : साल में अधिकतम 50 विज्ञापन समाचार पत्र में और हिन्द सागर वेब न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन 05 बार (6 मिनट का)
4- रूपया-101001 : साल में अधितम 50 विज्ञापन समाचार पत्र में और हिन्द सागर वेब न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन 10 बार (6 मिनट का) विज्ञापन किया जाएगा।
नोट:- विज्ञापन दाता विज्ञापन या तो बना कर देगा या डिजाइनिंग का शुल्क देगा।
विषेश:-
1- प्रत्येक समाचार के मध्य में विज्ञापन के लिए प्रायोजक/स्पांसर आमंत्रित किये जायेगे।
2- एक क्षेत्र से एक तरह के ब्यापार का एक ही विज्ञापन लिया जाएगा, इसलिए विज्ञापन दाता का उसके क्षेत्र में एकाधिकार होगा।
3- हिन्द सागर रिपोर्टर द्वारा विज्ञापन दाता को उनके द्वारा दिये गये विज्ञापन से सम्बन्धित वार्षिक रिपोर्ट दिया जाएगा और अगले वर्ष के लिये विज्ञापन का नवीनीकरण किया जाएगा।
4- जिस समाचार के लिए विज्ञापन दाता विज्ञापन देता है उस समाचार पर उस विज्ञापन का एकाधिकार होगा, किसी पाठक द्वारा जब भी वह समाचार पढ़ा जाएगा, विज्ञापन को भी देखा जाएगा। (“समाचार वायरल हुआ तो विज्ञापन स्वतः ही वायरल हो जाएगा”।)
अनुशाषित और समर्थ भारत बनाने के लिए आपके योगददान को देश हमेशा याद रखेगा।
धन्यवाद.