रिया का फरमाइशी इंटरव्यू हुआ’नापसंद’,सोशल मीडिया पर निकली भड़ास

नई दिल्ली: आजकल लेकिन न्यूज़ चैनलों पर फरमाइशी इंटरव्यू का दौर शुरू हो गया है.  इन फरमाइशी इंटरव्यू में दोनों तरफ से एक्टिंग होती है. इंटरव्यू देने वाला मासूमियत की एक्टिंग करता है और इंटरव्यू लेने वाला पत्रकार सख्त सवाल पूछने की एक्टिंग करता है. इंटरव्यू देने वाले का मकसद होता है जनता की राय अपने पक्ष में कर लेना और इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार का मकसद होता है, किसी भी कीमत पर TRP हासिल करना, यानी दोनों का फायदा. 

अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए दिया इंटरव्यू
आजकल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भी यही हो रहा है. CBI की पूछताछ से 24 घंटे पहले रिया चक्रवर्ती ने बड़ी चालाकी से एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देकर खुद को बेकसूर साबित करने की कोशिश की. इतनी चर्चा के बावजूद ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर देश में सबसे ज़्यादा नापसंद किया जाने वाला प्रोग्राम बन गया है. असल में ऐसे इंटरव्यू आरोपी की PR एजेंसी और वकीलों द्वारा कराए जाते हैं. फरमाइशी इंटरव्यू की पटकथा पहले से लिखी जा चुकी होती है. रिया चक्रवर्ती ने एक चैनल को इंटरव्यू देकर मीडिया का इस्तेमाल अपने पक्ष में कर लिया. साफ है इस इंटरव्यू का मकसद पूछताछ करने वाले अधिकारियों पर दबाव बनाना था. 

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
Facebook और Youtube के आंकड़ों की बात करें तो रिया चक्रवर्ती के इस इंटरव्यू को 24 घंटे में 5 लाख से ज़्यादा लोग नापसंद यानी Dislike कर चुके हैं. ये आंकड़ा अभी लगातार बढ़ रहा है. यानी हर घंटे इस इंटरव्यू को 21 हज़ार लोग नापसंद कर रहे हैं. ये स्थिति तो तब है जब इस इंटरव्यू के कई Videos पर Like, Dislike और Comments को बंद कर दिया गया है. यानी इसे नापसंद करने वालों की संख्या इससे भी कहीं ज़्यादा हो सकती है.

लोगों ने सड़क-2 के ट्रेलर को दुनिया का दूसरा सबसे खराब ट्रेलर बना दिया
कुछ दिनों पहले महेश भट्ट के निर्देशऩ में बनी फिल्म सड़क- 2 का ट्रेलर जारी हुआ था. इस फिल्म में महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं. इस Trailer को अब तक एक करोड़ 20 लाख से ज़्यादा लोग Dislike कर चुके हैं. Youtube के इतिहास में ये दूसरा सबसे ज़्यादा नापसंद किया जाने वाला वीडियो बन चुका है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूरे देश में परिवारवाद के ख़िलाफ़ भारी गुस्सा है.

नाट्यशाला बन गए हैं न्यूज चैनल
न्यूज की इस नाट्यशाला की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि यहां जो चैनल किसी आरोपी का इंटरव्यू हासिल कर लेता है वो खुशी के मारे स्टेज पर नृत्य करने लगता है और जो ऐसा नहीं कर पाता वो पूरे स्टेज को ही आग लगा देना चाहता है. ये स्थिति तब है. जब Press Council of India ने कहा है कि सुशांत की मौत का मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए और मीडिया को इस मामले में एक Parallel यानी समानांतर अदालत चलाने से बचना चाहिए. लेकिन फिर भी TRP की होड़ में कुछ न्यूज़ चैनल लोगों का पीछा करते हैं. कुछ न्यूज़ चैनल स्टूडियोज में तमाशा करते हैं और कुछ चैनल तो लोगों का Harrasment यानी उत्पीड़न तक करने लगते हैं. कोई आरोपियों की गाड़ियों के पीछे दौड़ लगा रहा है तो कोई सुशांत की डेड बॉडी दिखाकर TRP हासिल करना चाहता है.

TRP के लिए दिखा रहे डेड बॉडी
ये हाल तब है जब भारत में न्यूज चैनलों को ये निर्देश हैं कि वो किसी भी स्थिति में किसी की डेड बॉडी न दिखाएं. लेकिन भारत का मीडिया नकली और सस्ती TRP के लालच में सारे नियम कायदों की धज्जियां उड़ा देता है. पत्रकारिता के गिद्ध डेड बॉडी को भी TRP का ज़रिया बना लेते हैं. हैरानी की बात ये है कि अमेरिका में 9/11 के हमले में 3 हज़ार लोग मारे गए थे.लेकिन वहां की मीडिया ने इनमें से किसी भी पीड़ित की डेड बॉडी कभी नहीं दिखाई.लेकिन भारत में ऐसा नहीं होता. 

CBI ने रिया चक्रवर्ती से की पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की. इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए. ये पूछताछ सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुई थी और 10 घंटे से भी ज़्यादा समय तक चली. लेकिन बड़ी बात ये है कि CBI ने फिलहाल रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार नहीं किया है