“कोंबडी चोर” बोलकर राणे के विरूद्ध सड़क पर उतरे शिवसैनिक
महिला शिवसैनिकों ने राणे के पोस्टर पर बरसाए जूते-चप्पल
हिन्द सागर संवाददाता। इतिहास मे ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मुख्यमंत्री (ऊधव ठाकरे) ने किसी केंद्रीय मंत्री (नारायण राणे) को अपने विरूद्ध बयान देने पर जेल मे बंद कराया हो, वह भी तब जब वही केंद्रीय मंत्री किसी जमाने में उनके पिता बालासाहब ठाकरे का सबसे करीबी रहा हो।
ज्ञात हो कि शिवसेना पक्षप्रमुख व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयानबाजी करने पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ तीन अलग-अलग जगह पर एफआईआर दर्ज किया गया है। इसी एफआईआर के तहत उनको पुलिस ने हिरासत मे लिया है। कल उनको रायगढ़ कोर्ट मे पेश किया जाएगा।
बताते चलें कि राणे द्वारा किए गए बयानबाजी से आक्रोशित शिवसैनिकों ने मंगलवार को मीरा भायंदर में राणे को जमकर लताड़ा, राणे के पोस्टर पर महिला शिवसैनिकों ने जूते-चप्पल बरसाते हुए उसे पैरों से रौंद कर अपना विरोध प्रदर्शित किया।
मंगलवार को मीरा भायंदर शिवसेना जिलाप्रमुख प्रभाकर म्हात्रे के मार्गदर्शन में नगरसेवक राजू भोईर, शिवसेना गटनेता नगरसेविका नीलम ढवण, तारा घरत, जिलासंगठक स्नेहल सावंत, विरोधी पक्षनेता नगरसेवक प्रविण पाटील ,उपजिलासंगठक निशा नार्वेकर, सुप्रिया घोसालकर, शहरप्रमुख मीरारोड प्रशांत पालांडे, शहरप्रमुख भायंदर पश्चिम पप्पू भिसे, शहरसंगठक मीरारोड श्रेया सालवी आदि ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर भायंदर पुलिस स्टेशन में राणे के खिलाफ गुनाह दर्ज करने का निवेदन दिया।