मीरा भायंदर में एक और बिल्डिंग गिरा, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी

हिन्द सागर भायंदर। रविवार के दिन सुबह से ही तेज बारिश हो रही थी। जिसके कारण भायंदर पूर्व में नवघर फाटक रोड, विमल डेरी लेन पर स्थित आनंद नगर नामक बिल्डिंग का छज्जा गिर गया। छज्जा गिरने.के कारण नीचे दुकान में रह रहे दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

ज्ञात हो कि मीरा भायंदर में काफी बिल्डिंग ग्राम पंचायत के जमाने की है। जो लगभग 40 से 45 साल पुरानी हो चुकी है। इन बिल्डिंगों को मनपा द्वारा समय-समय पर नोटिस जारी किया जाता है, फिर भी इन बिल्डिंगों मे मध्यमवर्गीय रहवासी होने के कारण साथ ही आवासीय घरो की बढ़ती महंगाई के कारण लोग बिल्डिंग खाली करने को राजी नहीं होते। बारिश के मौसम मे यदा-कदा जब ऐसी घटनाएं होती हैं तो सब लोगों को मजबूरन अचानक बिल्डिंग खाली करना पड़ता है। ऐसे में बिल्डिंग रहवासी दर-दर भटकने को मजबूर हो जाते हैं। आनंद नगर नामक बिल्डिंग का अचानक छज्जा गिरने से 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए तथा अन्य कई लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। गंभीर जख्मी लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिसकर्मी अग्निशमन दल तथा कर्मचारी राहत कार्य में लगे हुए हैं।

अगल-बगल के रहवासियों की राय
आनंद नगर बिल्डिंग के ठीक पीछे स्थित बालाजी अपार्टमेंट के 403 में रहने वाले पंकज मिश्रा का कहना है की बगल वाले खाली प्लाट पर नए भवन निर्माण के लिए तीन-तीन ड्रिलिंग मशीने एक साथ चलाई जा रही है। खुदाई की मशीनें एक साथ चलाए जाने के कारण अगल-बगल बिल्डिंगों में कंपन हो रहा है जिसके कारण आनंद नगर बिल्डिंग का छज्जा आज बारिश में गिर गया है। अगर यह ड्रिलिंग और खुदाई का काम एक एक मशीनों से किया जाए तो संभवत भविष्य में होने वाले हादसों से बचा जा सकता है