हिंद सागर भायंदर। भायंदर पूर्व के गोल्डन नेस्ट में हनुमान मंदिर के पास स्थित पान की दुकान को शारीरीक रुप से विकलांग नितेश गजेंद्र झा चलाते थे, जो अचानक चोरी हो गई। इसकी रिपोर्ट उन्होंने नवघर चौकी मे सोनम बिल्डर्स ग्रुप के जगदीश नामक आदमी पर लगाकर दर्ज कराया है।
ज्ञात हो कि भोला नगर उत्तम रोड श्मशान भूमि के सामने भायंदर पश्चिम के रहने वाले नीतीश गजेंद्र झा शारीरिक रूप से विकलांग हैं। यह पिछले कुछ समय से अपना जीवन यापन करने के लिए भाईंदर पूर्व के गोल्डन नेस्ट मे हनुमान मंदिर के पास पान की दुकान चलाया करते थे। एक दिन अचानक उनकी पान का दुकान अपनी जगह से गायब हो गई। पान की दुकान को ढूंढते ढूंढते विकलांग नितेश झा बगल के सोनम बिल्डर के प्लाट में पहुंच गए। वहां उन्होंने पान की गाड़ी को पढ़ा हुआ पाया। इस बात का उन्होंने वहां जांच पड़ताल करना चाहा। इस पर सोनम बिल्डर के आदमी जगदीश ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज देकर वहां से भगा दिया और दोबारा वहां पर ना आने की धमकी दिया। इसके बाद गजेंद्र झा ने भायंदर नवघर स्थित पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने के दूसरे ही दिन पान की दुकान अपने जगह पर यथास्थिति पाई गई। इस मामले में गजेंद्र झा से बात करने पर उन्होंने बताया कि सोनम बिल्डर के आदमी अक्सर हमको यहां से पान की गाड़ी हटाने के लिए धमकी दिया करते थे, हमको नुकसान पहुंचाने की धमकी भी देते रहते हैं। और मै उनसे हर दिन रोजी रोटी का हवाला देकर जीने खाने देने के लिए आग्रह किया करता था। झा बताते हैं कि हमको यहाँ से हटाने के लिए ही सोनम बिल्डर के आदमी हमारी पान की गाड़ी को चोरी कर लिए।
गौरतलब हो कि सोनम बिल्डर नामक कंपनी स्थानीय शिवसेना विधायक गीता जैन के आदमी भरत जैन द्वारा संचालित किया जाता है। इस कंपनी द्वारा शहर में अनेकों बिल्डिंगो का निर्माण किया गया है। बिल्डर के हाथ विधायक का पावर होने के नाते ही गजेंद्र झा अपने आप में डरे और सहमे हुए, आगामी भविष्य में किसी दुर्घटना की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।