आपसी विवाद को लेकर रंजिश

हिन्द सागर भाईंदर।भाईंदर प. के गणेश देवल नगर मे अगल – बगर रहने वाले दो लोगों मे छोटी – छोटी बातो को लेकर हुए आपसी विवाद मे जमकर मारपीट हुआ। जिसमे सत्या पटवा नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है।
मालूम हो कि गोरखपुर महराज गंज के मूल निवासी सत्या पटवा पिछले चौदह बर्षों से भायंदर (प.), शिव सेना गल्ली, शिमला गली न. 121, रुम न.4, गणेश देव नगर मे अपने परिवार पत्नी सरिता पटवा, लड़की खुशी पटवा साथ में सहकर्मी कार्तिक यादव साथ रहा करते थे। पटवा परिवार के लोग ज्वेलरी नेकलेस का काम करके अपना जीवन यापन करते थे। उनका अपने बगल मे रहने वाले चंद्रा हरिजन से अक्सर छोटी -छोटी बातो को लेकर झगडा हुआ करता था।
 झगडे की मूल वजह
झगड़े के दिन घर मे रहने वाले पर चारो लोग मौजूद थे। उस दिन घर साफ – सफाई का काम चल रहा था। इसी बीच दिवार पर कील ठोकने को लेकर बगल के चंद्रा हरिजन से कहासूनी शुरू हो गया। इस कहासूनी के बीच ही गाली गलौच देते हुए चंद्रा हरिजन ने कुछ लोगों को फ़न करके बुलाया। थोडी देऋ बाद दस से बारह लोगों का झुंड आकर पटवा परिवार को डंडे, सलिए तथा पत्थर से मारने लगा। ज्यादा बवाल बढता देख अन्य रहवासियों ने बीण बचाव करते हुए पुलिस को इस बात की सूचना दी।
 पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी फरार हो चुके थे। इस वारदात में घायल कार्तिक यादव नामक व्यक्ति का सर फट गया था। जिसको प्राथमिक इलाज के लिए टेम्बा मे भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस वारदात मे आईपीसी की धारा 324, 323, 504 तथा 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस मामले में अभी तक तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके है। आगे की जाँच अभी जारी है।