विजय संभव फाउंडेशन और श्री विस्वकर्मा बिहार समाज सेवा ट्रस्ट ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

हिन्द सागर, बेंगलुरू: बेंगलुरू 11 फरवरी 2024 को विजय संभव फाउंडेशन ने श्री विश्वकर्मा बिहार समाज सेवा ट्रस्ट के सहयोग से एक बृहत स्वतंत्र स्वास्थ्य निःशुल्क शिविर का आयोजन यशवंतपुर में किया।

जिसमें सभी समुदाय के लोगों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में ग्लूकोज, शर्करा,ब्लड प्रेशर, वजन, और ईसीजी आदि की टेस्ट की गई। इस शिविर में कावेरी हॉस्पिटल के चिकित्सक चिकित्सीय परामर्श के लिये मौजूद थे। स्माइल डेंटल क्लिनिक ने दंत परीक्षण किया और दांतों को कैसे स्वस्थ रखा जायें उसकी जानकारी दी। अलोका विजन प्रोग्राम ने निशुल्क नेत्र परीक्षण किया। इस अद्भुत और अद्वितीय पहलू में, विजय संभव फाउंडेशन और अलोका विजन प्रोग्राम ने उपभोक्ताओं को निःशुल्क चश्मे प्रदान करने का एलान किया। इस शिविर में करीब तीन सौ लोगों ने हर्ष के साथ हिस्सा लिया और करीब 49 लोगों को पावर वाले चश्में की जरुरत पड़ी उन्हें संस्था द्वारा अतिशीघ्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस शिविर को सफल बनाने में श्री विश्वकर्मा बिहार समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष: बृजेश शर्मा उपाध्यक्ष: राजन शर्मा कोषाध्यक्ष: प्रदीप शर्मा और सचिव संतोष शर्मा के अलावा वीएसएफ के कोर सदस्य
डा.रवि राजहंस, सोनल किर्ती, कुमार संभव, चिन्ना, आशुतोष कुमार,दीपक गुप्ता,पवन कुमार, शनिराज इत्यादि मौजूद रहे।