महाराज करपात्री गौ संचय एवं संवर्धन ट्रस्ट मना रहा सिल्वर जुबली

महाराज करपात्री गौ संचय एवं संवर्धन ट्रस्ट मना रहा सिल्वर जुबली

गौ सेवा संकल्प के साथ किया जा रहा रक्त दान:

हिन्द सागर, बेंगलुरु, सोमनाथ चौरसिया
गौ सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए महाराज करपात्री गौ संचय एवं संवर्धन ट्रस्ट लगातार 24 वर्षों तक गौ सेवा करते हुए 25वें वर्ष में प्रवेश के साथ ही, बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड किंग्स कोर्ट गेट नंबर 5 में, बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शाम 6:30 बजे से रात्रि 11:30 बजे तक मनाएगा सिल्वर जुबली समारोह, जिसमें ट्रस्ट और ट्रस्ट से जुड़े हुए तमाम धर्मावलंबी और गौ सेवक इस भव्य आयोजन में करेंगे सिरकत। समारोह की अध्यक्षता करते हुए महेंद्र कुमार वैष्णव नें बताया कि इस संकल्प और गौ संवर्धन में कई प्रदेशों से तमाम संस्थाओं के अध्यक्षों, कार्यकारिणी के सदस्यों सहित मुंबई, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश उत्तर-प्रदेश, बिहार और कर्नाटक से कई भामाशाह और हिंदुत्ववादी लोग पधारकर गौ रक्षा पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। समारोह में चार चाँद लगाने और अतिथियों के स्वागत हेतु विख्यात भजन साम्राज्ञी आशा वैष्णव, भजन सम्राट लहरुदास अपने अन्य कलाकारों के साथ भक्ति रस बरसायेंगे। समारोह में कर्नाटक प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री बी एस येदियुरेप्पा, अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद् मुंबई के अध्यक्ष जयंती भाई वैष्णव, रामचन्द्र वैष्णव, राजस्थान प्रदेश के पाली संसदीय क्षेत्र के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पी पी चौधरी, पतंजलि योग पीठ के योग गुरु भँवरलाल आर्य, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनोहर वैरागी सहित अन्य पदाधिकारी गण उपास्थित हो रहे हैं। समारोह में मुख्य अतिथि, मार्गदर्शक, विशिष्ट अतिथि, एवं सहयोगियों में मुख्य रूप से रायचंद , चन्द्रप्रकाश, चन्दु भाई, जसराज वैष्णव, जुगराज सोलंकी, नरपत सिंह, राजकुमार कंडोई, जगदीश होस्मनी, इंद्रजीत,रमेश भाई वैष्णव् अनिल, भँवर वैष्णव्, सुमित वैष्णव, राजेश, जे पी रामावत आदि बढ़ायेंगे कार्यक्रम की शोभा। कार्यक्रम के कुशल संचालन एवं अतिथियों की सेवा हेतु अरविंद सारस्वत, अशोक वैष्णव, सुनील तिवारी, गौतम वैष्णव, सोमनाथ चौरसिया, मृदुल वैष्णव, रमाकांत शर्राफ़, पंकज, मनोज, उत्तमचंद सैनी, मनोज जाँगिड़, हनुमान माली, महेंद्र राठौर, सुरेश सीरवी, सुरेंद्र राजपुरोहित आदि लोगों ने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाते हुए पंडाल का किया भ्रमण लोगों में दिखा ज़बरदस्त उत्साह।