हिन्द सागर, तुमकुर: श्री प्रजापति समाज ट्रस्ट (रजि.) तुमकुर वार्षिक सम्मेलन माही बीज महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया। श्री गणपति कल्याण मंडप भीमसन्द्रा तुमकुर प्रांगण में श्री अराध्य देवी श्री श्रीयादे माताजी की पूजा, अर्चना, प्रसादी का भोग लगाकर कर सभी ने श्री श्रीयादे माताजी के दर्शन का लाभ उठाया। माही बीज महोत्सव के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन रखा गया, जिसमे वार्षिक सम्मेलन के बोलियों का समाज के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, बोलियां लेने वाले भामाशाहों का साफा, माला से स्वागत किया गया। समाज के सभी सदस्य सपरिवार पधारकर माताजी का प्रसाद ग्रहण किया। कर्नाटक से पधारे सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों का समाज की तरफ से स्वागत किया गया। संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।