प्रजापति समाज ने श्रीयादे जयंती (माही बीज) पर पाली शहर में निकाली कलशयात्रा और विशाल शोभायात्रा:
प्रजापति महासेना और प्रजापति (कुम्हार) समाज ने मनाई श्रीयादे माता जयंती(माही बीज)
कैबिनेट मंत्री जोराराम जी कुमावत का स्वागत करते हुए प्रजापति महासेना के सदस्य
हिन्द सागर, पाली: पाली(राज.)
प्रजापति महसेना और प्रजापति (कुम्हार)समाज के संयुक्त तत्वावधान में श्रीयादे जयंती महोत्सव के तहत रविवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई| मीडिया प्रभारी अशोक राठोलिया मामावास ने बताया कि शोभायात्रा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन,पेड़ बचाओ देश बचाओ, नशामुक्ति, के संदेश देती हुए विभिन्न झांकिया सजाई गई| गाजे बजे के साथ निकली शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए इंदिरा कॉलोनी स्थित प्रजापत छात्रावास पहुंची| इससे पूर्व मंदिर परिसर में सुबह हवन और महाआरती की गई| भावेश ब्रांधना ने बताया की महासेना संस्थापक सुनिल हाटवा व अध्यक्ष मुकेश हाटवा की अध्यक्षता में निकाली गई |शोभायात्रा में समाज के हजारों लोगों ने भाग लिया| शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया| इस मौके पर समाज की कुरूतियो को मिटाने का संकल्प लिया गया| समारोह गांचा घोड़ी,श्री राम मंदिर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही| इस मौके पर माही बीज 2025 को प्रजापति महासेना के तत्वाधान में आयोजित होने वाले प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन की बोलिया भी लगाई गई| इस मौके पर श्री श्री 1008 किशन गिरी महाराज के सान्निध्य में सम्पूर्ण कार्यक्रम संपन्न कराया गया|कोषाध्यक्ष मोहन कपूपरा ने बताया कि इस मौके पर अतिथि के रूप कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत,पाली सांसद पीपी चौधरी,सरपंच सवराड ममता महेंद्र प्रजापत,सहित हजारों समाजबंधु उपस्थित थे| इस मौके पर व्यवस्था में सरक्षक अनिल कवाडिया,दिनेश ब्रांधना, चंपालाल कुंडलवाल,मेला अध्यक्ष दुर्गेश बेड़ा,उपाध्यक्ष धर्मेंद्र हाटवा, सचिव जितेंद्र थांवलिया ,महेंद्र जाजपरा,प्रकाश कवाडिया,मनीष मेहरानिया,दिनेश थांवलिया, मुकेश,वीरेंद्र मेहरानिया,ब्लड समिति अध्यक्ष धनराज उटेलिया, प्रवीण लूनिया,ओमप्रकाश मुलेरा,हितेश ब्रांधना,तेजप्रकाश धाकड़ी,प्रमोद हाटवा,गौतम साबलिया,ब्लड समिति संयोजक रतन कुंडलवाल,पिंटू रावरिया, बाबूलाल कपूपरा,पुरण,लवेश राजोरा,अनिल देवलिया, राजेंद्र सरडीवाल,मनीष नगरिया, मदन,नाथू बेड़ा,नरेश जलवानिया, नगराज मनोरिया,भेराराम मुसालिया,सहित समस्त कार्यकारिणी प्रजापति महासेना पाली जिला व पाली जिला के प्रजापति समाज बंधू उपस्थित थे|