हाईवे निर्माण में मुआवजा को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

मनिकौरा चौराहे पर विरोध प्रदर्शन सभा का आयोजन हुआ

हिंद सागर, महराजगंज। गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण को लेकर अधिग्रहण किए जा रहे जमीन का उचित मुआवजा की मांग को लेकर मानिकौरा चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भू स्वामियों व व्यापारियों के साथ एक बैठक की।जिसमें जमीन का उचित मुआवजा न दिए जाने से नाराज लोगों ने विरोध जताया।

बैठक में विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा ‌कि सड़क चौड़ीकरण में व्यापारियों व किसानों की जमीन अधिग्रहण की जा रही है। जिसके एवज में घोषित मुआवजा काफी कम है। जबकि सड़क के किनारे की जमीन अधिक महंगी खरीदी गई है। ऐसे में शासन द्वारा जारी मुआवजा राशि को बढ़ाया जाय। अगर जमीन का मुआवजा ठीक नही मिला तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। लोगों की समस्या को सड़क से लेकर सदन तक उठा कर न्याय दिलाउंगा। विजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि कोई किसान व्यापारी ठेकेदार द्वारा भेजे गए नोटिस से डरें नही। विभाग द्वारा लोगों को धमकी दी जा रही है। जो लोगों के साथ अन्याय है। सड़क के किनारे कई वर्षो से लोग दुकान व मकान बना कर अपनी जीविका चलाते है ऐसे में उन लोगों को उ‌चित धनराशि दिया जाय। इस दौरान कुंज बिहारी निषाद, राजन शुक्ला, कौश कुमार चौधरी, अनिल चौधरी, राकेश जायसवाल,त्रियुगी नारायण, राजकुमार, विष्णु चौधरी, प्रेम नारायण, चंद्रिका अग्रहरी, दिलीप मद्धेशिया आदि लोग मौजूद रहें।

चकबंदी अधिकारी को ज्ञापन देकर नाम दर्ज करने की मांग

फरेंदा। राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण से प्रभावित गाटा नंबरो का मौके पर सत्यापन करा कर खसरा व खतौनी उपलब्ध कराने की मांग की। क्षेत्र के ललाइन पै‌सिया के दर्जनों लोग विजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी से मिले। उन्होंने पत्र देकर बताया कि सड़क के किनारे बसे अधिकांश लोगों की भूमि पर मकान

दुकान, विद्यालय सहित अनेक गतिविधियां संचालित हो रही है। वर्षो बीत जाने के बाद भी खसरे में उनकी वर्तमान में नाम दर्ज नही है। लोगों ने कहा कई गांव में चकबंदी प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। टीम बनाकर खसरे में नाम दर्ज की जाय। इस दौरान राकेश त्रिपाठी, कुंजबिहारी, राजन शुक्ला, बलराज यादव, रंजीत श्रीवास्तव, जहरूद्दीन खान, राजमन यादव आदि लोग मौजूद रहें।