आइडियल कॉलेज में अप्पा शिंदे का 75 वां जन्मदिवस मनाया गया ।

आइडियल कॉलेज में अप्पा शिंदे का 75 वां जन्मदिवस मनाया गया ।

डोंबिवली : कल्याण-पूर्व के भाल गांव में स्थित आदर्श शिक्षण मंडल द्वारा संचालित आइडियल कॉलेज एंड फार्मेसी में समाजसेवी एवं ऑल इंडिया केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन्नाथ (अप्पा) शिंदे का 75 वां जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर आइडियल कॉलेज की तरफ से सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज के कई वर्गों ने अप्पा शिंदे का सत्कार कर उनके द्वारा समाज के प्रति किए कार्यों का उल्लेख किया। आइडियल कॉलेज के जॉइंट सेक्रेटरी विजय उपाध्याय ने भी उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक सुलभा गणपत गायकवाड, साकेत भवन निर्माता विनोद तिवारी, विजय मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।