श्री श्रीयादे माताजी मंदिर काॅटनपेट 14 वी वार्षिक वर्षगांठ धूमधाम से मनाई

श्री श्रीयादे माताजी मंदिर काॅटनपेट 14 वी वार्षिक वर्षगांठ धूमधाम से मनाई

हिन्द सागर,बेंगलुरु: श्री प्रजापत समाज कर्नाटक ट्रस्ट बेंगलुरु काॅटनपेट श्री श्रीयादे माताजी मंदिर काॅटनपेट पर 14 वा वार्षिकोत्सव धूमधाम मनाया मंदिर को रंगबिरंगे फूलों से सजाया गया। जिसमें प्रजापत समाज की सभी 11 संस्थाओं के सदस्यों को एवं समाज को सपरिवार आमंत्रित कर साथ में रखते हुए राजस्थान से पधारे गणमान्यों को एवं संस्थाओं के पदाधिकारीयो का काॅटनपेट संस्था की तरफ से माला, साफा द्वारा स्वागत किया गया एवं संस्था की ओर से दिनांक 13-01-2025 को मराठा हास्टल प्रांगण मैं शाम भजन संध्या का प्रोग्राम रखा शाम 5:15 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक भजन संध्या में भजन कलाकार सोहनलाल सिरवी, देवेन्द्र लाम्बिया, मोहनलाल सिरवी, रूपेश प्रजापत ने प्रस्तुति दी। जिसमें बोलियां के लाभार्थी माताजी के हार का चढ़ावा अशोक कुमार घोड़ेला, माताजी के तिलक का चढ़ावा भूपेंद्र कुमार भदेरा, माताजी के चुनरी का चढ़ावा गुलाब राम उठेलिया, माताजी के आरती की चढ़ावा मदनलाल कपूरपूरा, माताजी के सत्संग भाव का चढ़ावा बगदाराम शिवलाल, शीतला माता के पूजा का चढ़ावा कुन्नाराम साडिवाल, माताजी के अखंड ज्योत का चढ़ावा गुलाब राम उठेलिया, कबूतर चुगा चढ़ावा घेवराम हाटवा ताला वाला एवं महाप्रसाद का चढ़ावा सुरेश कुमार, मुकेश कुमार, रतनलाल ब्रान्दणा इन सभी लाभार्थीयो का साफा, माला द्वारा स्वागत किया गया। 14 जनवरी 2024 सुबह श्री श्रीयादे माताजी मंदिर मैं पूजा अर्चना कर शुभ वेला मैं अमर ध्वजा के लाभार्थी परिवार बाबूलाल हाटवा द्वारा गाजे बाजे के साथ ध्वजारोहण किया। वर्षगांठ महोत्सव के मुख्य अतिथि बेंगलुरु सेंट्रल विधायक पीसी मोहन मेंबर ऑफ पार्लियामेंट, सेंट्रल दिनेश गुंडू राव हेल्थ मिनिस्टर, शैताश सिंह राजपुरोहित मंडल अध्यक्ष गांधीनगर, शिवकुमार एक्स कॉरपोरेटर चिकपेट,
प्रजापत समाज बैंगलुरू की सभी ११ संस्थाओं ने आयोजन मे सहयोग कर एक सफलतम सामाजिक आयोजन किया। बाहर सै पधारे सामाजिक संस्था के मुख्य को आतिथ्य कर माल साफा द्वारा स्वागत किया गया। बैंगलुरु गांधीनगर विधायक कर्नाटक सरकार मे स्वास्थ मंत्री दिनेश गुंडुराव ने समाज को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। और प्रजापत समाज की व्यापारिक कुशलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप दुध मे शक्कर कि तरह घुल मिल गये हैं। आप व्यापार के साथ साथ सामाजिक सहयोग करते हैं। भाजपा सासंद पि सी मोहन. बि एल शिवनना और भाजपा गांधीनगर प्रवासी प्रकोष्ठ अध्यक्ष शैतानसिह राजपुरोहित ने भी अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि प्रजापत समाज कि लंबे समय से चली आ रही मांग समाज के लिए भूमी आंवटन मे हर संभव सहयोग कि बात कही। सभी आगन्तुक अतिथियों का सम्मान माला साफा शाल और स्मृति चिन्ह से किया गया। गोड़वाड़ भवन के अध्यक्ष कुमार पाल ने संबोधित करते हुए बताया कि समाज के सभी सदस्यों को संगठित होकर रहना चाहिए गोड़वाड़ भवन सर्व समाज के लिए जरूरत मंद लोगों को रहने के लिए उपलब्ध रहेगा इन सभी का संस्था द्वारा माला, साफा द्वारा मान सम्मान किया गया। इसमें सभी समाज के 11 संस्थाओं के पदाधिकारी एवं महिला मंडल समस्त गणमान्य पधारे हर संस्था से दो व्यक्तियों का माला साफा से स्वागत किया एवं और बड़े बुजुर्ग पधारे गणमान्य जीवाराम घोड़ेला, सोहनलाल ब्रान्दणा, केशाराम भाणां, गणपत लाल ब्रान्दणा, धनराज मुलेरा, घेवर राम ब्रान्दणा, सुरेश कुमार कवाड़िया, वेनाराम धनेरिया, घीसूलाल ब्रान्दणा, रमेश कुमार मंडावरा, डायाराम बेरा, केवल चंद, प्रकाश चंद, राजाराम प्रजापति, कानाराम मुलेरा, पारसमल घोड़ेला, धर्माराम थांवलिया, सुरेश कुमार घोड़ेला, पारसमल कालबाल, हीरालाल कवाड़िया, जगदीश कुमार राठोलिया, भूराराम खरेडिया, किशन लाल राठौलिया, पुनाराम ब्रान्दणा, श्रवण कुमार सांचौरा, मुन्नालाल बेतेडिया, कुनाराम साडिवाल, भूपेंद्र कुमार भदेरा, मदनलाल कपूरपुरा, रतनलाल ब्रान्दणा, मादुराम गाडुणिया, ओम प्रकाश गाडुणिया, बगदाराम सांचौरा, सुरेश कुमार घोडेला, नाथुराम बाबरिया, पारस मल घोडेला अध्यक्ष यहलका नोर्थ २४ परगना और मैसुर के सदस्य गण उपस्थित रहे सभी का स्वागत किया एवं मंच संचालन मदनलाल रांवरिया द्वारा किया गया। प्रजापत समाज के मेले में महिला मंडल का व्यवस्थाओं मे सहयोग सहरानिय रहा, सभी ने महाप्रसादी का लाभ लिया।