आंजणा पटेल समाज ओर राजस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट मैंगलोर द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन:
हिन्द सागर, जितेन्द्र पटेल, मैंगलोर: आज आंजणा पटेल समाज ओर राजस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट मैंगलोर द्वारा लेडीकॉसन हॉस्पिटल मे भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के संयोग से 150 + यूनिट ब्लेड प्राप्त हुआ। इस रक्तदान शिविर मैं राजस्थान समाज से सभी ने बढ़ चढ़ के रक्तदान किया। आंजणा पटेल समाज के अध्यक्ष गोविंद चौधरी, उपाध्यक्ष हुकमाराम, कोषाध्यक्ष ओंबाराम, सचिव चतरा राम और साथ में राजस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पप्पू चौधरी उपाध्यक्ष राजू भाई जैन सचिव अशोक भाई बाफना ने पिछले 15 दिन से सर्व समाज के ग्रुप में मेसेज से सभी को जानकारी दी, इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रमेश भाई राजपुरोहित,नरेश माली,सुरेन्द्र राजपुरोहित,दूदाराम,देवजी पटेल,छोगाराम चौधरी,मूलाराम पटेल,सावलाराम चौधरी, पांचाराम चौधरी,नाथूराम चौधरी और समस्त राजस्थान समाज मैंगलोर के सदस्य उपस्थित रहे।