महिला जन सहयोग वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक और सेवा कार्य:

महिला जन सहयोग वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक और सेवा कार्य:

हिन्द सागर, पाली: अध्यक्ष अंकिता बोहरा ने बताया की सर्दी के मौसम में शीतलहर होने से जरूरतमंद लोग जो ठंड में अपना बचाव करने में असमर्थ हैं उनको सोसाइटी के सदस्यों द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कम्बल उपलब्ध करवा कर मदद की गईं ताकि यह लोग इस भीषण सर्दी में खुद का बचाव कर सके और स्वस्थ रहे। इस पुण्य कार्य में सदस्यों के द्वारा लोगों के घर जाकर के कम्बल वितरण किये गये। सचिव अनु सोलंकी ने कहा की इस तरह की सेवा कार्य से दूसरो को भी प्रेरित अवश्य करें ताकि मानव जीवन में हम सब किसी ना किसी रूप से एक दूसरे के काम आ सके। इस नेक कार्य में सोसाइटी कोषाध्यक्ष चंद्रिका शर्मा, उपाध्यक्ष प्रियंका व्यास,दीपिकाअरोड़ा,राज श्री वैष्णव,हेमलता गिदवानी,पूजा सोनी, कांता प्रजापत, ब्रजेश बोहरा, नरेंद्र तिवारी,प्रवीण राजपुरोहित, जगदीश गेहलोत, प्रथम बोहरा, सुशीला जी, कंकू कंवर सोलंकी उपस्थित रहे सहयोग रहा।