राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शताब्दी महोत्सव बेलन्दुर नगर में भव्य पथ संचलन आयोजित:

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शताब्दी महोत्सव
बेलन्दुर नगर में भव्य पथ संचलन आयोजित:

हिन्द सागर, भूपेश कश्यप, बेंगलुरू:
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना के एक सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में मनाए जा रहे शताब्दी महोत्सव के तहत आज रविवार को प्रातः बेलन्दूर नगर में स्वयं सेवकों के भव्य पथ संचलन आयोजित किया गया। संघ के स्वयं सेवकों ने घोष की सुमधुर ध्वनि के साथ अनुशासन का परिचय देते हुए एकता और राष्ट्रभक्ति का सशक्त संदेश दिया।
*पथसंचलन*
पथसंचलन का शुभारंभ नगर मध्य स्थित वेंकटेश्वर मंदिर से हुआ। यहां प्रातः स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ, जिसके पश्चात ध्वज वंदन एवं संघ प्रार्थना उसके बाद वर्तुर भाग सहकार्यवाह हेमंत कुमार ने बौद्धिक संदेश दिया गया। उन्होंने कहाकि यह अनुशासित पथ संचलन समाज में अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश देता है।
*संचलन मार्ग और नागरिक अभिनंदन*
बौद्धिक पश्चात पथ संचलन नगर मध्य स्थित वेंकटेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, ग्रीन ग्लेन ले आउट से होता हुआ नगर की मुख्य सड़कों एवं मोहल्लों से गुजरता हुआ पुनः वेंकटेश्वर मंदिर आकर सम्पन्न हुआ। पथ संचलन में मुख्य बाजार में मारवाड़ी व्यापारियों ने एवं शहरवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर उनके अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
*प्रमुख उपस्थिति*
इस पथ संचलन में संघ के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे इनमें मुख्य रूप से हेमंत कुमार सहकार्यवाह, बाबुरेड्डी वर्तुर भाग व्यवस्था प्रमुख, मंजूनाथ बेलन्दुर नगर प्रमुख, भूपेश कश्यप, प्रकाशसिंह, अरुण शर्मा, थानाराम, धर्माराम कुमावत, मांगीलाल पटेल, सूरज, मंगलाराम, पिंटुराम सहित सैकड़ों स्वयं सेवक, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।