विधायक रविंद्र चव्हाण को भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया ।
डोंबिवली : डोंबिवली विधान सभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार निर्वाचित विधायक रविंद्र चव्हाण को भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। इससे डोंबिवली शहर वासियों एवं प्रदेश के नागरिकों में खुशी की लहर व्याप्त है, जहां मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिलने पर विपक्ष से लगातार तंज कसा जा रहा था। रविंद्र चव्हाण ने कहा कि विपक्ष के लोगों को अपना ध्यान रखना चाहिए, मैं पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं, पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी देकर जो विश्वास जताया मैं पार्टी का और अध्यक्ष जे. पी. नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अग्रसर है और प्रदेश में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में चुनाव जीत कर आए हैं। उन्होंने सभी का आभार जताया और कहा कि सभी कार्यकर्ता मिलकर भाजपा व प्रदेश को और मजबूत करेंगे।