दर्दनाक हादसा सड़क दुर्घटना मे राजस्थानी युवक की मौत
हिन्द सागर, राजूराम प्रजापत, बेंगलुरु: बैंगलोर सरजापुरा रोड मे बाइक पर सवार दो युवक डांडिया गरबा देखकर देर रात अपने घर जा रहे थे। अंधेरे मे डिवाइडर का ध्यान नही रहा और बाइक उछलकर डिवाइडर से टकराकर एक और उछल गई, बाइक सवार चेतन माली को गम्भीर चोंटे आई। और पिछे सवार विजयकुमार प्रजापत पुत्र केराराम प्रजापति उम्र 22 साल की सिर मे गम्भीर चोट और रक्त बहने से दर्दनाक मौत हो गई। जिनका पार्थिव शरीर पैत्रक गांव गागुडा (सोजत सिटी) भेजा गया।