कर्नाटक प्रजापत समाज मैसूर की नई 11 वी संस्था का उद्घाटन एवं आम चुनाव हुए

हिन्द सागर, केशाराम भाणां प्रजापत, बेंगलुरू: श्री प्रजापत समाज मैसूर (कर्नाटक) की ओर से रविवार दिनांक 28 जुलाई 2024 को संस्था का उद्घाटन कर श्रीयादे माता की तस्वीर के समक्ष पुजा अर्चना आरती हुई। इसमें प्रजापत समाज की समस्त बैंगलोर से पधारे 10 संस्थाएं की ओर से पधारे सभी सज्जनों ने श्री प्रजापत समाज मैसूर (कर्नाटक) नाम का विमोचन कर 11 वी संस्था का उद्घाटन कर सम्मिलित करके समारोह को संपन्न किया। इसमें कर्नाटक प्रजापत समाज सभी दशों संस्थाओं बेंगलुरु से पधारे अध्यक्ष, प्रधान, कोषाध्यक्ष, सचिव, एवं सभी आदरणीय महानुभावों का मैसूर प्रजापत समाज संस्था की ओर से माला, साफा द्वारा मान सम्मान कर मान बढ़ाया सभी संस्थाओं की उपस्थिति में आम चुनाव कर प्रधान – धेलाराम बेरा, अध्यक्ष किशनलाल राठोलिया, उपाध्यक्ष ढगलाराम बेरा, सचिव चेनाराम ब्रान्दणा, उपसचिव अमराराम मुलेरा, कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार कुन्डलवाल, उपकोषाध्यक्ष मोहनलाल छापरवाल,सुचना मन्त्री चेतन कुमार बेरा,उपसुचना मन्त्री आनन्द कुमार सेप्टा,सलाहकार राजेश कुमार ब्रान्दणा, सलाहकार मांगीलाल सेपटा सभी को नियुक्त कर माला, साफा से सम्मानित किया एवं समाज की महिलाएं और बाल गोपाल ने भी समारोह का मान बढ़ाते हुए भाग लिया एवं सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर समारोह का समापन किया और अध्यक्ष की तरफ से सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।