विजय संभव फाउन्डेशन ने राजकीय विद्यालय बोमनहल्ली में निःशुल्क चश्मे वितरण किया

हिन्द सागर, बेंगलुरू: विजय संभव फाऊंडेशन की प्रतिबद्धता समाज को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई दिशा देने वाला है। इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए विजय संभव फाऊंडेशन के दूरदर्शी चेयरमैन डॉक्टर रवि राजहंस ने आलोका विजन प्रोग्राम के साथ मिलकर
जीएमपीएस राजकीय विद्यालय राजीव गांधी नगर बोमन हाली में निशुल्क नेत्र परीक्षण करवाया और वहां पर करीब 33 बच्चों को पावर वाले चश्मे की जरूरत पड़ी। इन सभी 33 बच्चों को निशुल्क चश्मा वितरित किया गया इस वितरण समारोह में बच्चों के माता-पिता अभिभावकगण और शिक्षक इत्यादि उपस्थित रहे। वितरण समारोह के उपरांत प्रधानाध्यापक मंजुला ने फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर रवि राजहंस और उनकी टीम को अंगवस्त्रम में देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के कोर सदस्य नीतीश नाथ, विजय शंकर गुप्ता, जॉन ब्रिटो, अक्षय इत्यादि उपस्थित रहे।