भाणां ब्रदर्स सींगला द्वारा आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता श्रीयादे स्पोर्ट्स क्लब विजयनगर ने जिता कप

हिन्द सागर, केशाराम भाणां प्रजापत, बैंगलुरू: श्री प्रजापत समाज वालीबॉल फेडरेशन का भाणा ब्रदर्स सींगला द्वारा आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता रविवार 4 अगस्त 2024 को रामोहल्ली स्थित प्रजापत समाज प्रांगण में हुआ। इसमे समाज की 14 टिमो ने भाग लिया प्रथम स्थान पर श्रीयादे स्पोर्ट्स क्लब विजयनगर, दुसरे स्थान पर श्रीयादे स्पोर्ट्स क्लब के आर पुरम ब्लू, तीसरे स्थान पर श्रीयादे स्पोर्ट्स क्लब के आर पुरम यलौ रहे। मैन आप दी मेच सुरेन्द्र कवाडिया,मेन आप दी सीरिज प्रवीण कुमार बाबरिया, मेन आप दी सेन्टर पियुष कुमार मेहराणिया, मेन आप दी अटेकर कालुराम बेतेडिया, मेन आप दी सर्विस माणकलाल बेतेडिया, मेन आप दी नेटर कुशाल कुमार सांचोरा, मेन आप दी डिपेन्सर अनील कुमार कवाडिया इमेजिंग प्लेयर्स शिव चरण भाणां सभी को अवार्ड देकर उनका मनोबल बढ़ाया। सभी संस्थाओं से पधारे घेवरराम भाणां, मदनलाल कपुरपरा पुनाराम ब्रान्दणा, मुनालाल बेतेडिया, पुनाराम कवाडिया, श्रवण कुमार सांचोरा, हीरालाल सिगलवाल, शान्तीलाल आगेवा, मांगीलाल बेतेडिया, ओमप्रकाश गाडुणिया, श्रवण कुमार ब्रान्दणा, गणपतलाल ब्रान्दणा,केशाराम भाणां, सुरेश कुमार कवाडिया, धर्माराम भाणां, घेवरराम कुन्डलवाल, रामगोपाल बेरा, कानाराम मुलेरा, तेजाराम कवाडिया, मदनलाल रांवरीया रुपाराम भाणां इन सभी भाणां ब्रदर्स सींगला द्वारा शाल व माला द्वारा स्वागत किया और आर. के. हेलमेट सुनकतकट्टे की तरफ से हेलमेट देकर बहुमान किया गया। शान्तिलाल एवं मदनलाल ने बहुत ही सुन्दर श्री शब्दो का गुणगान करते हुए मंच संचालन कर सभी को गर्वित किया।