संयुक्त महासंघ के जिला संयोजक बने जवरीलाल प्रजापत बांजाकुडी

हिन्द सागर, राजूराम प्रजापत, जेतारण: अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा के निर्देशानुसार संयुक्त महासंघ संविधान के प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए महासंघ के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण को दृष्टिगत रखकर महासंघ के समर्पित कार्यकर्ताओं को 09 जिला शाखाओं में जिला संयोजक का दायित्व प्रदान किया जा रहा है वही अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ब्यावर जिले के जवरीलाल प्रजापत बांजाकुडी को संयोजक बनाए जाने पर ग्रामीणों और शिक्षकों ने ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रजापत समाज के विभिन्न संगठनो और पदाधिकारियों ने जवरीलाल प्रजापत बांजाकुडी को संयोजक बनाए जाने कि बधाईयाँ और आभार व्यक्त किया।