हिन्द सागर,बेंगलुरू:श्री मातेश्वरी भक्त मंडल ट्रस्ट एवं श्री कृष्णा गौ सेवा आश्रम गौशाला होसुरु बंडे प्रांगण में गुरु पूर्णिमा महोत्सव स्वामी पुखराजजी महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव के तहत दिनांक 20 जुलाई शनिवार को एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या एवं महाप्रसादी का आयोजन रखा गया गया। भजन संध्या में राजस्थान के गौ भक्त राष्ट्रवादी गायक डॉ ओम मुंडेल अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे एवं स्थानीय भजन गायक कैलाश पंवार एवं राजू कुमावत भजनों की प्रस्तुतियां देगे। मंच संचालन मोहन सीरवी और सुरेशजी पारीक करेंगे।दिनांक 21 जुलाई 2024 रविवार को गुरु पुजन, नौचंदी पाठ, गुरु प्रवचन भजन संध्या एवं महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया है। भजन संध्या के अनुरूप महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गए हैं। स्वामी पुखराज महाराज ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री अरविंद लिम्बावली, महादेवपुरा क्षेत्र विधायक श्रीमति मंजुला लिम्बावली एवं गोभक्त मारूति मेडिकल विजयनगर के प्रमुख महेंद्र मुणोत को आमंत्रित किया गया है। महोत्सव के लेकर तैयारियां जोरो शोर से चल रही हे ।