प्रजापत समाज धिरारामजी महाराज धुणी 27 खेड़ा जैतारण पट्टी, श्रीयादे माताजी मंदिर की 12 वी वर्षगांठ महोत्सव व कुम्भ अभिषेक एवं तृतीय सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी जोरों पर

हिन्द सागर, जैतारण: श्री प्रजापत समाज धिरारामजी महाराज धुणी 27 खेड़ा जैतारण पट्टी श्रीयादे माताजी मंदिर की 12 वी वर्षगांठ व कुम्भाअभिषेक एवं तृतीय सामूहिक विवाह समारोह में 02-05-2024 सुबह 7 बजे करीब 251 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा होगी। दिनाँक 3 मई 2024 को हवन एवं महा प्रसादी की तैयारी बहुत जोर से चल रही है, जिसमें कन्याओं को भामाशाहों द्वारा दिया जाने वाला सामान सभी समय पर पहुंच रहा है और इसमें समाज के बन्धुओ और कार्यकारिणी सदस्य महोदय 27 खेड़ा के पंचों और सभी महानुभावों का बहुत-बहुत आनंदपूर्वक सहयोग मिल रहा है। इसमें सभी को आनंद पूर्ण व्यवस्था कराने की व्यवस्था चल रही है, कन्यादान के रूप मे सोने चांदी के जेवर से लेकर घरेलु सामान अलमारी, पंखे, कुलर, पलंग, कुर्सी वधुओ के लिए भरीयां (वधु के लिए विशेष पोशाक) और नकद राशि के रूप मे भी समाज के भामाशाहो ने खुले हाथ से सहयोग दिया। इस सामुहिक विवाह मे 15 जोडे अग्नि के सात फेरे लेकर हिंदु रिति रिवाज से विवाह के पवित्र बंधन मै बंधेंगे। ज्ञात रहे इससे पहले भी प्रजापत समाज सेवा संस्थान श्रीं यादे मन्दिर 27 खेडा धिरारामजी धूनी के सानिध्य मे सफलतम पहला और द्वितीय सम्मेलन हुआ जिसमे प्रजापत समाज के पहले सम्मेलन मे 27जोडे और द्वितीय सम्मेलन मे 89 जोडे शादि के पवित्र बंधन में बंधे। संस्थान के कोषाध्यक्ष ने बताया कि कम खर्च मे सामाजिक स्तर पर समाज के सहयोग से शादि जैसे बडे खर्च को साधारण तरिके से करने से समाज के बढे छोटे वर्ग का निभान हो जाता है। जिससै शादियों मे होने वाले फिजुल खर्चो पर अंकुश लगेगा। और समाज कि अन्य संस्थाओं का रुझान भी इस तरह के सामुहिक विवाह सम्मेलन कि और बढेगा। जिससे कम खर्चो मे शादियां सम्पन्न होगी। प्रजापत समाज के सहयोग से हम आगे भी इसी तरह के आयोजन करते रहेंगे। साथ ही बताया कि 251 महिलायें रंग बिंरगी पौशाक मे भव्य कलश यात्रा मे भाग लेंगी। संस्थान के कर्मठ कार्यकर्ताओ ने सहयोग कर इस आयोजन कि मिशाल कायम कि है आंमत्रित विशेष अतिथि जैतारण विधायक और केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत और सोजत विधायक शौभा चौहान रहेंगे।