राजस्थान वेलफेयर एसोसिएशन महादेवपुरा का प्रथम होली स्नेह मिलन आयोजित:

राजस्थान वेलफेयर एसोसिएशन महादेवपुरा का प्रथम होली स्नेह मिलन आयोजित:

भाजपा प्रत्याशी पी.सी.मोहन ने की शिरकत:

हिन्द सागर, बेंगलुरु: राजस्थान वेलफेयर एसोसिएशन महादेवपुरा का प्रथम होली स्नेह मिलन समारोह रविवार सायं महादेवपुरा स्थित महावीर गौशाला प्रांगण में आयोजित हुआ। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र सम्मुख दीपप्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत पुखराज महाराज ने की वहीं बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रत्याशी पी.सी.मोहन एवं राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयकुमार सिंह उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी पी.सी.मोहन ने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव लोकसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करें। आज मोदी के नेतृत्व में भारत का नाम विश्वपटल पर बड़े सम्मान के साथ लिया जा रहा है। भारत विकास की ओर द्रुतगति से अग्रसर हो रहा है। संत पुखराज महाराज ने अपने धार्मिक प्रवचनों में कहा कि गौसेवा में सर्वकल्याण की अवधारणा छिपी है। आज समाज को अपने बच्चों में संस्कार और संस्कृति का ज्ञान देने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय एकता मंच के उदयकुमार सिंह ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है। ऐसे आयोजनों से आपसी सौहार्द बढ़ता है। इससे पूर्व अतिथियों का राजस्थानी परंपरा अनुसार माला, साफा एवं शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके शैतानसिंह राजपुरोहित, रमेश पटेल, गोविंदलाल प्रजापति, प्रकाश सीरवी, मोहन देवासी, मयूर जैन, जयराम प्रजापत, रमेश प्रजापत, भूपेश कश्यप, हुक्म सिंह, बुधाराम, पराग जैन, गोविंदसिंह, पूनाराम, सूजाराम, मोतीलाल देवासी, सी.ए. दीपक जैन, कन्हैयालाल सहित सैकड़ों राजस्थानी समाज के लोग उपस्थित थे।