हिन्द सागर, बेंगलुरू: विजय संभव फाउंडेशन और कावेरी अस्पताल ने स्वास्थ्य और हरित पहल सम्मेलन का आयोजन किया। मानव स्थिरता और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक उल्लेखनीय कार्य करते हुए विजय संभव फाउंडेशन और कावेरी हॉस्पिटल ने एक अभिनव स्वास्थ्य और हरित पहल की शुरुआत की जो कावेरी अस्पताल के कांफ्रेंस रूम में किया गया। इस पहल की शुरूआत कावेरी हॉस्पिटल के मेडिकल निदेशक डा. महेंद्र ने किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डा. रघु नागराज ने घुटना प्रत्यारोपण से सम्बन्धित रोग, उसे कैसे स्वस्थ रखें इत्यादि विषय पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में डॉ. दीपक गंगा ने फैटी लिवर से संबंधित विषय पर प्रकाश डालते हुए यह बताया की कैसे इसे अपने बेहतर जीवनशैली और खानपान से स्वस्थ और नियमित किया जाये। इस सम्मेलन में पर्यावरण को बचाने के लिए ग्रीन इनिसिएटिव को आगें बढ़ाते हुए फाउंडेशन के ब्रांड एंबेसडर मनोज चोपड़ा ने जो कि एशिया के सबसे शक्तिशाली आदमी हैं, उन्होंने अपने बाहुबल का प्रर्दशन करते हुए एक मोटी किताब को फाड़ा और सभी लोगों का मंनोरंजन भी किया। इसी क्रम में रवि राजहंस, चेयरमैन विजय संभव फाउंडेशन ने फाऊंडेशन की तरफ से सूती कपड़ों से बने ईको फ्रेंडली बैग उपस्थित सौ से ज्यादा लोगों को उपलब्ध कराते हुए उन सभी को संकल्प दिलाया कि हम सभी घरेलू यूज़ डेली यूज में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। इस बहुआयामी कार्यक्रम में कावेरी हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने फाउंडेशन फाउंडर निदेशक डॉ. विजय कुमार रंजन को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया। फाउंडेशन के कानूनी सलाहकार सोनल कीर्ती को भी हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने स्मामनित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कावेरी हॉस्पिटल के मैनेजर सुरेश डी लमानी, विकास, सूबीन, वेंकटेश फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ रवि राजहंस, फाउंडेशन के सदस्य नीतीश नाथ, रिंकू , प्रशान्त, अभिजीत,चिन्ना,विजय शंकर गुप्ता,राजकुमार शर्मा,अजीत सिंह, वीना इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा। कावेरी हॉस्पिटल एवं वीएसएफ़ के इस हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम को उपस्थित सौ से अधिक लोगो ने बहुत पसंद किया और आगें भी स्वास्थ सेशन होता रहें रिक्वेस्ट किया।