हिन्द सागर @ विनय दूबे
मीरा रोड: मीरा भायन्दर शहर में पिछले 2 दिनों से हो रही आगजनी के मामलों में कहीं न कहीं प्रशासन की भी लापरवाही है जिसके चलते उसका खामियाजा अब आम लोगों के साथ साथ शहर के व्यापारी (लघु उद्योग) भी चुका रहे है, उदाहरण आजाद नगर में लगी भीषण आग, उत्तन से 8 रोहिंग्या लोगों की गिरफ्तारी और अब काशीमिरा नाके पर स्थित बेकरी में लगी आग, गौरतलब है की विकास के नाम पर शहर में मेट्रो के साथ साथ और भी कई तरह के मनपा के निर्माण कार्य शुरू है, एक तो मेट्रो के काम की वजह से जनता आंशिक रूप से त्रस्त थी और अब पिछले कुछ महीनों से सड़क और अन्य निर्माण कार्य से हो रहे ट्रैफिक जाम एवं वायु प्रदुषण से परेशान है, हैरानी की बात तो यह है की सड़क पर खुदाई या अन्य किसी भी प्रकार के कार्य के दौरान मनपा प्रशासन के ठेकेदार साथ ही अडाणी इलेक्ट्रिक के ठेकेदार नियमों को ताक पर रखकर बेधडक मनमानी कार्य करते है, और उसी का खामियाजा आज इंटरनेशनल बेकरी के मालिक को भुगतना पड़ा।
ज्ञात हो की काशीमिरा नाके पर अडाणी इलेक्ट्रिक का कार्य चल रहा है जिसके कारण ठेकेदार ने बेकरी के लोगों की आपत्ति के बावजूद भी उनके मीटर से ब्रेकर मशीन का कनेक्शन लेकर सड़क खोदने का कार्य शुरू किया जिसका अंजाम यह हुआ की ठेकेदार के आदमियों की लापरवाही के चलते सड़क के नीचे मुख्य केबल कट कर उक्त मीटर की सर्किट में सीधे चले जाने की वजह से शार्ट सर्किट के कारण मीटर में विस्फोट के साथ आग लग गई,जिसमें पूरी बेकरी जल कर खाक हो गई। बेकरी के मैनेजर पीड़ित व शिकायतकर्ता चंद्रकांत कोंडगुल के अनुसार कारखाने के भीतर सारी मशीनें जल जाने के कारण उन्हें करीब 2 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है,और फिर से बेकरी शुरू करने में लगभग एक महीने का समय लगेगा,इसलिए हमने काशीमीरा पुलिस थाने में अडाणी इलेक्ट्रिक और उसके ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
काशीमिरा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कांबले ने बताया की बेकरी के मैनेजर की शिकायत के आधार पर हम पुरे मामले की छान बीन कर रहे है।
मीरा भायंदर मनपा फायर ब्रिगेड के प्रमुख डॉ. प्रकाश बोराडे ने जानकारी देते हुए बताया की दोपहर 12 बजे के आसपास बेकरी में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी, समय रहते ही घटना स्थल पर हमारी 5 गाड़ियां पहुंच गई और कुछ ही मिनटों में हमने आग पर काबू पा लिया, जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई।