महा संस्कृति महोत्सव पर महाराष्ट्र गीत नहीं बजाना राज्य का अपमान; प्रो.सोनवाने

शिवसेना की मांग- मंत्री मुनगंटीवार व सांसद उन्मेश पाटिल मांगे माफी

मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दैनिक हिन्द सागर
जलगाँव/सुरेश कोहली: जिला प्रशासन जलगांव व सांस्कृतिक कार्य निदेशालय ने बीती 28 फरवरी से 03 मार्च 2024 के बीच से पुलिस ड्रिल ग्राउंड में एक उत्सव का आयोजन चल रहा है। उक्त पांच दिवसीय महा संस्कृति महोत्सव का उद्घाटन किया। शिवसेना (यूबीटी) के उप जिला प्रमुख प्रो.भाऊ साहेब सोनवणे सहित जिला इकाई के पदाधिकारियों ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम की शुरुवात महाराष्ट्र गान से होनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा न होने से सीधे -सीधे महाराष्ट्र का अपमान है। शिवसेना ने कहा कि इस मामले में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार व सांसद उन्मेश पाटिल को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपको और आपकी पार्टी दोनों को महाराष्ट्र राज्य की जनता से कोई लेना-देना नहीं है। आपको सिर्फ सत्ता चाहिए। इस दौरान शिवसेना ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस दौरान मनीषा पाटिल,विकास पाटिल,विजय बांदल, विशाल सोनवणे व राहुल बेलदार आदि मौजूद थे।