विजय संभव फाउंडेशन ने आइसर्टिस ग्लोबल कम्पनी के सहयोग से राजकीय विद्यालय थिंडलू में स्टेशनरी वितरित किया

हिन्द सागर, विजय शंकर गुप्ता, बेंगलुरू: बेंगलुरू विजय संभव फाउंडेशन ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय थिंडलू बैंगलोर में मंगलवार को वहा उपस्थित सभी बच्चों को शिक्षा की मूलभूत वस्तुएं जैसे कॉपी, पेन, पेंसिल, वाटर बॉटल,इरेजर,शार्पनर इत्यादि वितरित किया। ये सभी स्टेशनरी की वस्तुएं उच्च गुणवत्ता की थी। ये सभी स्टेशनरी को आइसर्टिस ग्लोबल कम्पनी ने अपनी सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के माध्यम से उपलब्ध कराया। जिसे विजय संभव फाउंडेशन ने सरजापुर के रिमोट क्षेत्र में स्तिथ इस विद्यालय के कक्षा एक से कक्षा सात तक के करीब एक सौ तीस बच्चों को ये स्टेशनरी प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मुरलीधर, विजय संभव फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर रवि राजहंस, आइसर्टिस ग्लोबल कम्पनी की उपाध्यक्ष सोनाली आनन्द,जनरल मैनेजर मनोज रामानुजन, एचआर मैनेजर राखी पुकले,चेतन पराशर, जितेंद्र कुमार,मनीष खट्टर, सुनील कुमार,राहुल कुमार,नवीन डी, त्रिशाला जैन, एस.डी.एम.सी.अध्यक्ष, और विजय संभव फाउंडेशन के कोर सदस्य विजय शंकर गुप्ता, नीतीश नाथ, डा. प्रणय दिवेदी, चिन्ना, गायक विमल पवार और पूजा चंद्रा देवेंद्र,भुवनेश गुप्ता, दिनेशकुमार,सुजीत साहू, और अभिभावक आदि उपस्थित थे। प्रधानध्यापक ने सभी को अंग वस्त्रम और स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया। जैसा कि विदित है कि विजय संभव फाउंडेशन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज में अपना उत्कृष्ट योगदान दे रहा है, फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ रवि राजहंस


intervento all'apparato gastrointestinale

Intervento Gastroenterologico

Testo aggiuntivo sull’intervento gastrointestinale.

ने बच्चों को सफल होने और समाज में उनकी महत्तवपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उनका मनोबल बढ़ाया साथ ही साथ बच्चों को मोबाइल एडिक्शन से दूर रहने का भी सलाह दिया।