हिन्द सागर, सोजत रोड़: पाली जिले के सोजत रोड़ स्थित श्री श्रीयादे माता मंदिर में आज 8 अक्टूबर को समस्त प्रजापति कुम्हार समाज नव पट्टी की मीटिंग आयोजित की जाएगी। प्रजापति महासेना पाली के मीडिया प्रभारी अशोक राठोलिया मामावास ने बताया कि आयोजित विशाल मीटिंग में प्रवासी नव पट्टी के प्रजापति कुम्हार कुंभकार समाजबंधुओ का भी आगमन होगा। श्रीयादे मंदिर सोजत रोड अध्यक्ष हेमाराम बेरा सवराड व प्रजापत समाज सोजत पट्टी अध्यक्ष माणक मनुरिया धुंधला ने बताया कि आयोजित मीटिंग में नौ पट्टी के सोजत पट्टी, आऊवा,पाली,काकेलाव, चौपड़ा, जोधपुर, चौराई, बिलाड़ा, जैतारण पट्टी, रायपुर पट्टा सहित नवपट्टी के प्रवासी मंदिर बैंगलोर, चेन्नई,हैदराबाद,गुजरात,पुणे,मुंबई,सूरत,अहमदाबाद,सहित मंदिर के प्रवासी बंधु के साथ नव पट्टी मारवाड़ से संबंधित श्रीयादे सेवा संस्थाओं का भी आगमन होगा। सोजत पट्टी कोषाध्यक्ष कालूराम जाजपुरा बीजागुड़ा ने बताया की आयोजित मीटिंग में प्रजापत समाज के सामाजिक सुधार और राजनैतिक चेतना के साथ नव पट्टी के अध्यक्ष व कार्यकारिणी का चुनाव भी किए जायेंगे। कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के राज प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश नगरिया मुसालिया,खारिया सोडा सरपंच मोहनलाल जीएस प्रजापत,सोजत प्रजापति महासेना अध्यक्ष महेंद्र कुमार प्रजापत,जसराज सारडीवाल,हस्तीमल,सहित सोजत पट्टी व श्रीयादे मंदिर सोजत रोड के सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।