विजय संभव फाउंडेशन और पूर्वी बैंगलोर सांस्कृतिक संघ (ईबीसीए) ने मिलकर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया

 

हिन्द सागर, बेंगलुरू: विजय संभव फाउंडेशन और पूर्वी बैंगलोर सांस्कृतिक संघ (ईबीसीए) के तत्त्वाधान में आलोका विजन और शकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल के साथ मिलकर आज दिनांक 24/06/2023 को सुमधुरा बैंकेट हाल कन्नमंगला में निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस स्वास्थ्य शिविर में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। जिसमे आंख और ब्लड टेस्ट भी शामिल था। वहा के एक अनाथालय से आए करीब तीस बच्चों में से सात बच्चों को चश्मा भी दिया जायेगा, ये वही बच्चें है जिन्हें ठीक से दिखाई नही देता और पावर कम है, उनके लिए फाउंडेशन निशुल्क चश्मा वितरण करेगा। फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. रवि राजहंस ने बताया कि हम सिर्फ नेत्र परीक्षण करके लोगों को उनकी समस्या नही बताते बल्कि उस समस्या का निवारण भी हमारा फाउंडेशन करता है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी लोगों का दोपहर का भोजन व्यवस्था भी कराया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में फाउंडेशन के चैयरमैन डॉ. रवि राजहंस, लीगल एडवाइजर सोनल कीर्ति,फाउंडेशन के कोर सदस्य नीतीश कुमार, डॉ. प्रणय द्विवेदी, विनोद आर्या, गायक विमल पवार, चिन्ना, निखिल कुमार ईबीसीए की सुमन्ता और उनकी टीम,आलोका विजन एवं उनकी टीम और शकरा हॉस्पिटल की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विजय सम्भव फाउंडेशन के चेयरमैन ने और ईबीसीए के सुमंता ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।