हिन्द सागर, बेंगलुरू: विजय संभव फाउंडेशन ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में योग दिवस मनाया योग हमारे देश की धरोहर है और हमारी प्राचीन संस्कृति भी,आज विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर सबको बेहतर स्वास्थ्य और निरोग जीवन के लिए संकल्पित करने हेतु विजय संभव फाउंडेशन ने अक्षत वेलनेस सेंटर के साथ मिलकर एच एस आर लेआउट के पारंगीपालया उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों और शिक्षकों के साथ मिलकर विश्व योग दिवस मनाया। योग अध्यापक विजय शंकर गुप्ता ने बच्चों को योगा के माध्यम से स्वस्थ रहने के आसान और सरल गुर सिखाया। उन्होंने अपने 45 मिनट के समयांतराल में बच्चों को बताया कैसे अपनी एकाग्रता और शारिरिक बल(फिजिकल स्ट्रेंथ)को योग के माध्यम से बढ़ाते हैं। योगा सेशन के उपरांत बच्चों के लिए स्वल्पाहार(जूस और बिस्किट) की भी व्यवस्था किया गया था। फाउंडेशन के चेयरमैन डा.रवि राजहंस ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बच्चों को स्वस्थ रहने और रोज योगा करने की सलाह दी और शुभकामनाएं दिया। योगा टीचर विजय शंकर गुप्ता फाउंडेशन के कोर सदस्य हैं, इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में चिन्ना, प्रधानाध्यापक अंजली और शिक्षक मंजुला का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।