हिन्द सागर, रमेश कुमार, बेंगलुरू: नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 514वीं जयंती के अवसर पर बीबीएमपी मुख्य आयुक्त राकेश सिंह ने ग्रेटर के प्रधान कार्यालय के सामने बगीचे में नादप्रभु केम्पेगौड़ा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और पुष्प अर्पित किये। इस दौरान बैंगलोर नगर निगम केम्पेगौड़ा की बहू महतागी लक्ष्मीदेवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और पुष्प अर्पित किये गये। विशेष आयुक्त डॉ. हरीश कुमार, उपायुक्त मंजूनाथ स्वामी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।