हिन्द सागर,पाली:धीनावास गांव स्थित श्रीयादे माता मंदिर में 12 मार्च 2023 रविवार को प्रजापति कुम्हार समाज 14खेड़ा(गांव) की बैठक आयोजित की गई। अशोक राठोलिया मामावास ने बताया कि मीटिंग में 27वी वर्षगांठ का आयोजन 5 मई 2023 को किया जाना तय हुआ। तेजप्रकाश कुंडलवाल धाकड़ी ने बताया कि यह वर्षगांठ कार्यक्रम चार दिन तक चलेगा जिसमे 2 मई की शाम को सुंदरकांड पाठ, 3मई को शोभायात्रा और तीन दिवसीय हवन , 4मई की शाम को विशाल भक्ति संध्या, 5मई को सम्मान समारोह और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर खारिया सोडा सरपंच सोहनलाल प्रजापत बासनी जोधराज़,मंदिर अध्यक्ष हेमाराम कुंडलवाल अजीतपुरा ,कोषाध्यक्ष (पोतेदार) घेवरराम राठोलिया मामावास,उपाध्यक्ष वेनाराम उटेलिया सण्डारडा, कोटवाल घीसूलाल ब्रांधना गागुड़ा सहित समस्त कार्यकरिणी तैयारी में जुटे हुए हैं।