अखिल भारतीय जाट समाज कर्नाटक बेंगलुरु माचोहल्ली मागड़ी रोड़ की नई, कार्यकारिणी का गठन किया गया

हिन्द सागर,बेंगलूरू: अध्यक्ष कालूराम लामरोड़, उपाध्यक्ष तेजाराम डाड़िया, सचिव रामनिवास ककड़ावा, सह सचिव रामलाल चांगल, कोषाध्यक्ष कानाराम बड़ियार, सह कोषाध्यक्ष सुखदेव भाम्बू, सलाहकार झुंजार चोटिया, महेंद्र पिंडेल, श्रवण बलून्दिया,मलाराम गोरा,धर्माराम खोजा की नियुक्ति सर्वसम्मति से की गई।ककड़ावा ने कहा कि 12/03/2023 रविवार को समाज की जगह माचोहल्ली ग्राम मागड़ी रोड पर सभी ट्रस्टी गण कि उपस्थिति में कार्यकारिणी का गठन हुआ निवर्तमान कार्यकारिणी ने कार्यभार सौंपा समाज के सभी ट्रस्टी गणों ने निवर्तमान अध्यक्ष थानाराम करेसिया एवं समस्त कार्यकारिणी के शानदार कार्य के लिए उनका स्वागत करके उनको सम्मानित किया गया सभा में पूर्व अध्यक्ष हनुमानराम जणावा, रवि कालेर, श्यामलाल भवाल, मित्र मंडल बेंगलुरु के अध्यक्ष मुकेश गारू उपस्थित रहें।