श्री प्रजापत समाज नवयुवक मंडल ट्रस्ट बेंगलुरू साउथ कोथनुर धिने होली स्नेह मिलन समारोह मनाया

 

हिन्द सागर, केशाराम भाणां, बेंगलुरू: श्री प्रजापत समाज नवयुवक मंडल ट्रस्ट बैंगलोर साऊथ कोथनुर धिने मन्दिर पर होली स्नेह मिलन का आयोजन दिनांक 12/03/2023 रविवार को समाज भवन मे आयोजित हुआ इस अवसर पर सभी संस्थाओं से आये अध्यक्ष मदनलाल कपुरपरा, पुनाराम ब्रान्दणा, पारसमल घोडेला, नाथुराम बाबरिया, पुनाराम कवाडिया, मदनलाल रांवरीया मल्लाराम ऐणीया सभी महानुभावों का साफा द्वारा मान सम्मान किया गया संस्था के गण मान्य सज्जन जीवाराम घोडेला, केशाराम भाणां, मल्लाराम पड़ाया, शंकरलाल ब्रान्दणा, घेवर चन्द रेडवाल, सुरेश कुमार कवाडिया, श्रवणकुमार रांवरीया, धनराज देवलीया, राजुराम बेतेडी़या, घेवर चन्द बेतेडिया, गणपतलाल ब्रान्दणा, मांगीलाल कालबाल, घेवरराम कुन्डलवाल, धनराज मुलेरा, धर्माराम भाणां, कचरुलाल बेतेडीया, भागीरथ ऐणीया, धर्माराम कपुरपरा, ललित कुमार थांवलिया, सोहनलाल ब्रान्दणा सभी की मोजुदगी में महिलाओं द्वारा नाचते जुमते माताजी गीत और पुरुषों ने चंग की थाप पर गैर नृत्य के साथ फाल्गुन गाकर सभी का मन मोह कर हर्षित किया।