विविध भाषिक प्रकोष्ठ भाजपा महादेवपुरा मंडल बैंगलोर ने किया चुनावी आगाज!
जय भाजपा, तय भाजपा का हुआ उदघोष
उद्घोषणा के तहत विविध भाषिक प्रकोष्ठ भाजपा महदेवपुरा मंडल के प्रभारी डा. रवि राजहंस के अध्यक्षता में चौरसिया मैनर अपार्टमेंट में मतदान और चुनावी जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे करीब सौ से अधिक लोगों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई और भाजपा को सत्ता में लाने के लिए संकल्प लिया और यह भी संकल्प लिया की वो भाजपा के स्वयंसेवक के रूप मे घर घर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। कार्यमक्रम में मुख्य अतिथि विविध भाषिक प्रकोष्ठ भाजपा के कर्नाटक राज्य समन्वयक इंद्र कुमार और सदस्य शनि राज, आर डब्ल्यू ए महदेवपुरा के अध्यक्ष सतीश राव,शक्ति केंद्र के अध्यक्ष नवीन गौड़ा,भाजयुमो महादेवपूरा के जिला सचिव विंनोद गौड़ा और
मुनेकोलाल वार्ड के अध्यक्ष मोहित गुप्ता की उपस्तिथि अतुलनीय रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. रवि राजहंस ने अपनी शेरो शायरी से लोगों में उत्साह भर दिया,उन्होंने नारा दिया कि,
“महादेवपुरा की धरती से जन जन की है यही पुकार, अरविंद लिम्बावली जी ही चाहिएँ चौथीं बार,चौथीं बार”
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विविध भाषिक प्रकोष्ठ महदेवपूरा मंडल अर्बन की समन्वयक निशा चक्रवर्ती,पूजा चंद्रा और सदस्य गौतम राज,मंदरूप,नीतीश नाथ, जितेंद्र,रिंकू, कृष्णा गुप्ता, डा प्रणय दिवेदी,हिमांशु जायसवाल का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।