प्रजापत समाज फेडरेशन के आर पुरम वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न

हिन्द सागर,सुरेन्द्र प्रकाश मेहराणीया,बेंगलुरू: बेंगलुरू के आर पुरम प्रजापत समाज फेडरेशन वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टोटल 15 टीमों ने भाग लिया जिसमें विजेता टीम विजयनगर रही और उपविजेता टीम के.आर.पुरम ब्लू रही और थर्ड पैलेस पर ब्लेकहली बुल्स रही,टूर्नामेंट में बेस्ट सर्विस मदन लाल बैतैडिया बेस्ट अटैकर कालूराम बैतीड़िया और बेस्ट सेंटर अनिल कुमार कवाडीयां बेस्ट डिफेंडर राजूराम बाबरिया और मैन ऑफ द सीरीज प्रवीण कुमार एवं ऊभरता खिलाड़ी के आर पुरम ट्रस्ट के संपत कुमार जाजपुरा का लड़का विनोद कुमार रहा बेस्ट नेटर सुरेंद्र कुमार कवाड़िया और मैन ऑफ द मैच कुशाल रहे। समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही और मारवाड़ से पधारे मुख्य अतिथि एडवोकेट सुनील कुमार वकील साहब ने श्री श्रीयादे माताजी की पूजा अर्चना कर फीता काटकर टूर्नामेंट का आगाज किया। वकील साहब ने समाज के बारे में बहुत कुछ बात बताई और राजनीतिक के बारे में भी प्रकाश डाला,खेल के प्रति प्रजापत समाज बेंगलुरु ने मुख्य अतिथि का अभिवादन कर वकील साहब का खूब मान सम्मान किया पूरे दिन और समाज द्वारा पधारे विभिन्न संस्थाओं से कमेटी मेंबरों का के आर पुरम खिलाड़ियों ने बहुत ही धूमधाम से स्वागत किया और विष्णु समाज से पधारे एंपायर शंकर सिंह राजपुरोहित,अंबाराम सीरवी,नारायणलाल गुर्जर,रामनिवास जाट,रामलाल सेवलीया,लुंबाराम देवासी,रेवत राम देवासी,पोकर सिंह राजपुरोहित सभी ने पूरे दिन सहयोग कर टूर्नामेंट के चार चांद लगा दिए और प्रजापत समाज की बेंगलुरु में 10 विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि कार्यकारिणी मेंबर सदस्यगण उपस्थित रहे। विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष महोदय की उपस्थिति खिलाड़ियों को बहुत जोश दिलाया और यह प्रतियोगिता प्रजापत समाज के आर पुरम ट्रस्ट के सभी सदस्यगणो ने मिलकर एक दूसरे के सहयोग व आशीर्वाद देकर हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।