पानी माफियाओं के चलते रेलवे वॉटर वेंडिंग मशीन पड़ा ठप्प

जनता को स्वच्छ पानी से मिलने वाली सौगात से होना पड़ रहा वंचित

हिन्द सागर, संवाददाता: मोदी सरकार की बहुत चर्चित योजनाओं में शामिल रेलवे वॉटर वेंडिंग मशीन (आरो मशीन) जोर-शोर के साथ सभी स्टेशनों पर लगाया गया था, और इसका जनता में अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा था। क्योंकि इस मशीन द्वारा 1 लीटर प्यूरीफायर पानी ₹5 में हर स्टेशन पर आसानी से उपलब्ध हो जाया करता था। लेकिन देश का दुर्भाग्य की पानी माफियाओं के चलते सरकार की यह योजना दम तोड़ते हुए नजर आ रही है।

अब लगभग किसी भी स्टेशन पर इस योजना के तहत लगाए गए मशीन को आसानी से बंद देखा जा सकता है। इसके बंद होने से पानी माफियाओं के बिक्री में काफी हद तक बढ़ोतरी हुई है। आने वाला मौसम गर्मियों का है जिसमें पानी की मांग काफी बढ़ जाएगी इस दरमियान पानी माफियाओं की जहां चांदी होने वाली है वहीं आम जनता के जेब पर भी इसका बुरा असर पड़ने वाला है।

रेलवे स्टेशन के कुछ स्टाइल विक्रेताओं से बात करने पर पता चला कि शुरुआती दौर में आरो मशीन को किसी कंपनी द्वारा ठेके पर संचालित किया जा रहा था। इस दौरान माफियाओं की साजिश तथा प्रशासन की बेरुखी के चलते कंपनी को नुकसान होने लगा जिसके कारण कंपनी ने इस ठेके को सरेंडर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय प्यूरीफायर आरओ योजना रेलवे के अधीन है। और जो रेलवे के अधीन है वो कब ठीक तरह से संचालित होगा राम ही मालिक हैं।