हिन्द सागर,नारायण लाल सेणचा, बेंगलुरु: बेंगलुरू आज दिनांक 17 फरवरी शुक्रवार को जैन मित्र मंडल के अध्यक्ष दानवीर भामाशाह रणजीत मल जितेंद्र आगमजी कनुंगा की तरफ से श्री बिलावास गौशाला सेवा समिति बिलावास सोजत सिटी पाली राजस्थान को गौशाला आर.सी. सी. शेड बनाने के लिए ११ लाख की संपूर्ण राशि गौशाला के अध्यक्ष इंदरचंद बोहरा और उनकी टीम को प्रदान की गयी और उन्होंने अनुमोदना करते हुए रणजीतमल कनुंगा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ श्रावक शांतिलाल डूंगरवाल द्वारा गौशाला के दान का महत्व बताया गया और मंगलाचरण दिया गया। इस अवसर पर शांतिलाल भंडारी,संपत राज मरलेचा,रमेश सिसोदिया अशोक चोराड़िया,यशवंत राज सांखला,राजेंद्र अखवात,जसवंत गन्ना,महावीर भंडारी,कल्याण बुराड,सुनील लोढ़ा,मोहनलाल बोहरा, नरेंद्र अच्छा, भिकामचंद लुनिया, हरकचंद लुनिया, हस्तिमल देसरला, अमराराम उपस्थित थे। समिति की ओर से खूब खूब अनुमोदना की गई।