हिन्द सागर, रमेश कुमार, बेंगलुरू: कर्नाटक कुम्हार युवा सेना द्वारा चलाए जा रहे एक अलग माटी कला बोर्ड व कुम्हार विकास निगम के लिए बेंगलुरु के प्रिडम पार्क में 17 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने के स्थल पर आज समस्त प्रजापत समाज बेंगलुरू कर्नाटक की दस संस्थाओ के पदाधिकारी फ्रीडम पार्क में अनिश्चितकालीन धरना मैं शामिल हुए अभी तक सरकार के प्रतिनिधि आये खाली आश्वासन दिया लिखित रुप में नहीं दिया। प्रजापत कुम्हार समाज की माँग के लिए समाज के सभी पदाधिकारीयों ने सरकार के प्रति भारी विरोध कर न्याय के लिए नारे लगाये, आने वाले चुनाव में सरकार को भारी विरोध झेलना पड़ सकता है।कर्नाटक कोटनपेट मंदिर से अध्यक्ष मदनलाल, साऊथ मंदिर हरीराम, केशाराम भाणा, पश्चिम मन्दिर कानाराम, डायाराम, भुपेंद्र भदेरा, शुगनाराम, के.आर .पुरम हिरालाल कवाडिया, नाथूराम बाबरिया, मदनलाल रावरिया,एच. ए. एल से वेनाराम धनेरिया, सेसाराम, जिणनी आनेकल मलाराम, श्रवण कुमार रावरिया, बैंगलुरु नार्थ धर्माराम थावलिया, रामोली संस्था पुनाराम ब्रान्दणा, पुनाराम कवाडियाप्रजापति समाज 24 परगणा से मदनलाल, मोहनलाल आदि शामिल हुए।