“महा शिवरात्रि” पर्व पर पशु वध और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध:
हिन्द सागर, रमेश कुमार, बेंगलुरू: आज दिनांक 18.02.2022 को “महाशिवरात्रि” पर्व के अवसर पर संयुक्त निदेशक (पशुपालन) द्वारा सूचित किया गया है कि बृहत बंगलौर नगर निगम के अंतर्गत बिक्री स्टालों में पशुओं का वध एवं मांस की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।