आईजी कप 2023
हिन्द सागर,मैसूरू:सीरवी समाज राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता मैसूर के तत्वाधान में रविवार दिनांक 19फरवरी 2023 को प्रात:7:15 बजे सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह के करकमलों से एंव समाज के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिती में आयोजन का शुभारंभ किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन की नगरी मैसूरू में पहली बार सीरवी समाज राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता में कर्नाटक राज्य महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान तेलांगना मध्यप्रदेश राज्य से कुल 16 टीमें हिस्सा लेगी, दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 19 फरवरी से होगा वही फाइनल 20 फरवरी को होगा। आई माता कप 2023 को लेकर समाज बंधुओ में अपनी सच्ची लगन और निष्ठा से बड़े ही उत्साह के साथ कार्यक्रम को लेकर तैयारियां बड़े ही जौरों एवं धूम-धाम से चल रही है। जिसमें विशेष तोर पर कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग टीमों का घट्न कर उन्हें अपना-अपना कार्यभार सौपा गया है। इस अवसर पर (RGS group Mysore) रक्तदान महादान गौभक्त संगठन मैसूर की और से दो दिवसीय रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। जिसमें नि:शुल्क जांच बीपी डायबिटिज ब्लड ग्रूप जांच की जाएगी। इस प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता राकेश पंवार,प्रकाश सोलंकी,भरत चोयल,राजेश चोयल,जितेंद्र काग,अनिल काग,रतन काग सहित बड़ी संख्या में समाज बंधुओ की उपस्थिति में आयोजन होगा। ये जानकारी श्री आईजी क्षत्रिय विकास सेवा समिति के संस्थापक गुदड़राम काग द्वारा दी गई।