श्री विष्णु समाज ट्रस्ट हासन 15 वा वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

श्री विष्णु समाज ट्रस्ट हासन 15 वा वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

हिन्द सागर, सुरेश कुमार, हासन: श्री विष्णु समाज ट्रस्ट हासन के तत्वाधान में 15 वा वार्षिक समारोह हर्षालास से मनाया गया। रूघाराम प्रजापत की अध्यक्षता में सुबह बाबा रामदेवजी की पूजा अर्चना कर आरती की गई, आरती में गत वर्ष बोलिया लेने वाले भामाशाहों ने की, सुबह बाबा रामदेवजी का वरगोड़ा में ढोल, रथ के साथ बाबा रामदेवजी मंदिर से शुभोदया कल्याण मंडप तक विष्णु समाज के बंधुओ ने परिवार समेत भाग लिया। शुभोदय कल्याण मंडप में आज का दिन बाबा रामदेवजी के नाम भजन संध्या का कार्यक्रम रखा भजन प्रस्तुति प्रकाशदास ने दी, दिल्ली से आए कलाकारों ने रामायण, हनुमानजी, कृष्णसुदामा की झांकियो की प्रस्तुति दी ,सभा में मुख्य अतिथि विधानसभा सदस्य प्रीतम जे गौड़ा, पुनीत का मान सम्मान किया गया। सभा में विष्णु समाज के सभी सदस्यों ने बड़ चढ़कर बोलिया का लाभ लिया। सभा में विष्णु समाज के पधाधिकारी गण, कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की आध्यात्मिकता सुनकर सांसद प्रज्वल रेवणा, एच डी रेवणा भी कार्यक्रम में पहुंचे और शुभकामनाएं दी उनका ट्रस्ट की तरफ से सम्मानित किया। सभा का संचालन सुरेश पारेख व सुरेश प्रजापति ने कीया।