श्री प्रजापति समाज बेंगलुरू 24 परगना 10 वी संस्था का गठन किया

श्री प्रजापति समाज बेंगलुरू 24 परगना 10 वी संस्था का गठन किया

हिन्द सागर, केशाराम भाणां, बेंगलुरू: बेंगलुरु में प्रजापत समाज की 10 वी संस्था का गठन हूई संस्था का नाम श्री प्रजापति समाज 24 परगना बेंगलुरू महावीर दौडन्कुंदी गौशाला महादेवपुरा में शनिवार शाम भजन संध्या का आयोजन रखा जितु बंजारा पार्टी द्वारा माताजी के भजनों की सरीता बही, रविवार सुबह श्री श्रीयादे माताजी की पूजा अर्चना, दीप प्रज्वलित कर बेंगलुरु की सभी 9 संस्थाओं का साफा माला पहनाकर मान सम्मान किया गया। इस संस्था की कार्यकारिणी के संरक्षक गणेशाराम वरदणा, संरक्षक मोहनलाल मेणिया अध्यक्ष मोहनलाल मोंगरोला उपाध्यक्ष थानाराम वर्धना उपाध्यक्ष अमृतलाल मनोरीया कोषाध्यक्ष जवानमल नगरीया उपकोषाध्यक्ष विशालकुमार नगरीया सचिव दिनेश कुमार लुणिया सह सचिव हिरालाल भोबरीया सह सचिव शंकरलाल मोरवाल इनकी मोजुदगी में समाज से पधारे गण मान्य मदनलाल कपुरपरा, भीकाराम कालबाल, कुनाराम साडीवाल, केशाराम भाणां, मल्लाराम पड़ाया, कालुराम जाजपुरा, सुरेश कुमार घोडेला, हीरालाल कवाडिया, पारसमल घोडेला, धर्माराम वेनाराम धनेरीया, शंकरलाल सिन्गोटीया, थांवलीया, श्रवण कुमार सांचौरा, मुन्नालाल बेतेडिया, जुमरलाल बाबरीया, देवाराम काकु, मदनलाल रावरिया, रमेश कुमार, भुपेंद्र भदेरा, गुलाबराम, घीसुलाल, नेमीचंद, पोकर लाल, जीवाराम, मोहन लाल आदि उपस्थित रहे सभी ने माताजी का प्रसाद ग्रहण किया।