हिन्द सागर संवाददाता: औरंगाबाद के बिडकीन डीएमआयसी इलाके में चल रहे महाराष्ट्र के 56वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम में पहुँच कर महाराष्ट्र के माननीय मुख्य मंत्री नामदार एकनाथ जी शिंदे द्वारा रविवार अपरान्ह निरंकारी सन्त समागम को शिष्टाचार भेंट किया गया और सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि संत-महात्मा हमेशा मानव के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास करते रहते हैं। इसी प्रकार वर्तमान समय में यह मिशन मानवता के कल्याण में सक्रिय है। आपने मिशन द्वारा कोविड के दौरान एवं बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान की गई सेवायें तथा स्वच्छता अभियान जैसी चलाई जा रही गतिविधियों की प्रशंसा की। मुख्य मंत्री के साथ औरंगाबाद के पालक मंत्री संदीपन भुमरे, मंत्री अब्दुल सत्तार एवं अन्य गणमान्य सज्जन उपस्थित रहे|