फर्जी शादियां कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, लुटेरी दुल्हन के साथ तीन गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नरेट के विवेक विहार थाना पुलिस ने फर्जी शादियां कर लोगों को ठगने वाली एक गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना लूटेरी दुल्हन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

गैंग के सदस्य 1 दर्जन से ज्यादा लोगों से शादी के नाम पर ठगी कर चुके हैं.

हिन्द सागर, जयपुर: पुलिस कमिश्नरेट के विवेक विहार थाना पुलिस ने फर्जी शादियां कर लोगों को ठगने वाली गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना लूटेरी दुल्हन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. लुटेरी दुल्हन के कब्जे से आभूषण भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ में सामने आया है कि यह गैंग करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों से लाखों रुपए की ठगी शादी करवाने के नाम पर कर चुकी है.

थाना अधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी लुंबाराम जाट ने बुधवार को रिपोर्ट (Gang duping people by fake marriages busted) दी थी कि उसकी पत्नी संगीता शर्मा घर आभूषण लेकर गायब हो गई है. जब उससे विवाद से जुड़ी जानकारी पूछी तो उसने बताया कि उसका विवाह हाल ही में 5 जुलाई को नंदवान गांव के एक मंदिर में हुआ था. संगीता शर्मा मूलतः हनुमान नगर नागपुर महाराष्ट्र की रहने वाली है. वह उसे भोपाल में मिला था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीम भोपाल भेजी. टीम ने लुटेरी दुल्हन संगीता शर्मा उसके साथी विक्की उर्फ विकास कुंतल और जगदीश उर्फ पंडित और पप्पू को दस्तयाब किया. इन्हें जोधपुर लाकर गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से संगीता को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. जबकि विक्की और जगदीश का रिमांड प्राप्त किया गया है.