बिना मान्यता के पाए गए 260 मदरसे

हिन्द सागर, बस्ती: शासन के निर्देश पर जिले में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का 12 बिंदुओं पर सर्वे उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एवं बीएसए की संयुक्त टीम ने किया।

निरीक्षण के दौरान 260 मदरसे बिना मान्यता प्राप्त मिले। टीम ने इन मदरसों के संचालन से संबधित पत्रावलियों को भी खंगाला। सर्वे के बाद टीम ने रिपोर्ट डीएम को भेज दी है।
जिले के हर्रैया में तीन, विक्रमजोत तीन, परशुरामपुर 27, गौर 19, कप्तानगंज छह, दुबौलिया तीन, बभनान नगर पंचायत आठ, बनकटी 17, बस्ती सदर दो, बहादुरपुर 15, कुदरहा सात, नगर पालिका बस्ती में तीन, नगर पंचायत बनकटी तीन, नगर मै एक, गनेशपुर चार, रामनगर 34, सल्टौआ 17, भानपुर तीन, रूधौली 56, सांऊघाट 25 और रूधौली नगर पंचायत में छह मदरसे बिना मान्यता के मिले हैं।
वहीं मदरसा अरबिया अहले सुन्नत अनवारुल उलूम बजहां के प्रबंधक अली अहमद ने बताया कि गांव के लोगों की ओर से दिये गए चंदे से मदरसा चल रहा था, आसपास के लगभग 80 बच्चे यहां धार्मिक और सामाजिक शिक्षा ग्रहण करते थे। लेकिन मान्यता न होने के कारण मदरसा बंद कर दिया गया। कई बार मान्यता के लिए प्रयास किया लेकिन पता चला कि शासन स्तर से रोक लगी हुई है।
मदरसों का सर्वे कराया गया है। जिले में 260 मदरसे बिना मान्यता के संचालित मिले हैं। संबंधित रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई है।