हिन्द सागर, मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है शिवसेना की दशहरा रैली इस बार भी दादर स्थित शिवाजी पार्क में ही होगी। इसे लेकर जो लोग भ्रम पैदा कर रहे हैं, उन्हें ऐसा करने दीजिए। उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा था कि शिवसेना की परंपरागत दशहरा रैली के लिए मुंबई महानगरपालिका के अधिकारी शिवसेना का आवेदन नहीं स्वीकार कर रहे हैं।
इससे यह आशंका पैदा हुई थी कि संभवतः शिवसेना से ही टूट कर अलग हुआ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गुट इस बार शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने का प्रयास कर रहा होगा। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शिंदे गुट ने शिवाजी पार्क में दशहरा रैली का आवेदन किया भी है या नहीं। न ही मुंबई महानगरपालिका ने अभी इस संबंध में कोई निर्णय किया है, लेकिन उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया है कि शिवाजी पार्क में रैली हमारी ही होगी।
आदित्य ठाकरे बोले, मुंबई में दशहरा रैली के लिए शिवसेना का आवेदन स्वीकार नहीं कर रहे अधिकारी
उद्धव ठाकरे अपने निवास स्थान मातोश्री पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल से आए कुछ कार्यकर्ताओं को शिवसेना में शामिल करवाते हुए उन्हें संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे हिंदुत्व पर सवाल उठाते हैं, उनके लिए ये जवाब है। सत्ताधारी दलों में लोगों के शामिल होने की कतार लगी रहती है, लेकिन यहां उलटा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि शिवसेना रास्ते में पड़ी कोई वस्तु नहीं है, जिसे कोई भी उठाकर जेब में रख ले। पिछले जून माह में शिवसेना से बगावत करने वालों पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के 56 वर्ष हो चुके हैं। इतने वर्षों में न जाने कितने 56 आए-गए, लेकिन हमारे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ा। शिवसेना को शिवसैनिकों ने अपनी मेहनत से खड़ा किया है।